September 8, 2024, 5:33 am
spot_imgspot_img

11 जुलाई: आज का इतिहास

नई दिल्ली। अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी। आज ही के दिन सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना। इसके अलावा भी भारतीय एवं विश्व इतिहास में आज के दिन बहुत कुछ हुआ, आइए एक नजर डालते हैं आज के इतिहास पर…………..

1346 – लक्जमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को रोमन साम्राज्य का शासक चुना गया।

1630 – कोलकाता आयी पहली विदेशी महिला बेगम रेजाबीबेह सूकिएस का निधन ।

1673 – नीदरलैंड और डेनमार्क के बीच रक्षा संधि पर हस्ताक्षर।

1832 – ब्रिटिश संसद ने सती प्रथा के उन्मूलन के खिलाफ कैरपंथी हिदुओं की अपील को खारिज किया।

1857- भारतीय न्यायाधीश एवं राजनेता सी. शंकरन नायर का जन्म।

1889 – सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना।

1896 – विल्फ्रीड लारियर ने कनाडा के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

1902- भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री सरदार बलदेव सिंह का जन्म ।

1912- प्रसिद्ध फध््रांसीसी नेत्र रोग विशेषज्ञ फध्र्डिनांड मोनोयेर का निधन ।

1921 – मंगोलिया चीन से आजाद हुआ।

1930 – मशहूर क्रिकेटर ब्रेडमैन ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 309 रन बनाए।

1948 – यरूशलम में पहला हवाई हमला हुआ।

1957 – मुस्लिम लीग के संस्थापक सदस्य आगा खां का निधन ।

1973 – पेरिस के निकट ब्राजील का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 122 लोगों की मौत।

1977- मार्टिन लूथर किग जूनियर को मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया।

1979 – अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी ।

1995 – अमेरिका एवं वियतनाम के बीच कूटनीतिक रिश्ते स्थापित हुए।

1995 – बोस्निया में 7000 से ज्यादा लोगों का नरसंहार किया गया।

2002 – चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।

2003 – लाहौर में दोस्ती बस और दिल्ली से सदा-ए-सरहद बस की शुरूआत।

2003 – भारतीय लेखक भीष्म साहनी का निधन ।

2006 – मुम्बई की उपनगरीय ट्रेनों में सिलसिलेवार बम धमाकों में 209 लोगों की मौत।

2010 -फुटबॉल विश्वकप के फाइनल में स्पेन ने नीदरलैंड को हराकर खिताब जीता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles