December 22, 2024, 11:38 am
spot_imgspot_img

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में ढाबे पर बर्तन धोते मिला हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान

जयपुर/अलवर। अलवर पुलिस टीम पर हमला करने और प्रॉपर्टी व्यापारी को रंगदारी के लिए धमकाने के मामले में फरार चल रहे गांव मन्नाका थाना वैशाली नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान पुत्र खुर्शीद खान मेव (28) को पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शहर के एक प्रॉपर्टी कारोबारी को रंगदारी के लिए हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान द्वारा धमकी दी गई थी। 21 जून को आरोपी हिस्ट्रीशीटर के गांव मन्नाका में दबिश देकर एनईबी थाना पुलिस की टीम ने उसे घर से दबोच लिया था। इतनी देर में फिरोज के परिवार और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। इसी बीच आरोपी हिस्ट्रीशीटर वहां से फरार हो गया। हमले में दो पुलिसकर्मियों के चोटें आई और वर्दी भी फट गई थी।

एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के विरुद्ध अलवर जिले के एनईबी, कोतवाली राजगढ़ एवं वैशाली नगर थाने में लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, धमकी देने, पुलिस दल पर हमला इत्यादि के करीब एक दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज है। थाना एनईबी व वैशाली नगर के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

आरोपी हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ थाना उद्योग नगर विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। आरोपी मोबाइल, इंटरनेट और किसी भी डिजिटल व सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करता था। आरोपी के बारे में टीम ने गहनता से आसूचना संकलित की गई। इसमें उसके महाराष्ट्र के कोल्हापुर में होने की जानकारी मिली।

आरोपी ने फरारी के दौरान अपना नाम बदलकर राहुल रख लिया और कोल्हापुर जिले में एक ढाबे पर बर्तन धोने का काम करने लगा। पुलिस टीम ने चाय पीने के बहाने रेकी की। इसी दौरान बर्तन धो रहा आरोपी पुलिस टीम को देख भागने लगा। पथरीली जमीन पर कूदने से इसके दोनों पैरों में चोटें आई, जिसका इलाज करवाया गया।

एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना उद्योग नगर से एसएचओ विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रेम सिंह, देवेंद्र, साबिर मोहम्मद, वैशाली नगर से कांस्टेबल रिजवान एवं साइक्लोन सेल अलवर से हैड कांस्टेबल संदीप व कांस्टेबल संजय शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles