जयपुर। बस्सी थाना इलाके में स्थित आगरा रोड पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना के सम्बंध में मृतक के भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार उगावास निवासी महेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई जगदीश नारायण बाइक से बस्सी जा रहा था। झर बावड़ी के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हिट एण्ड रन के मामले में फरार वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।