जयपुर। दीपशिखा कॉलेज ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा मानसरोवर स्थित दीपशिखा कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और स्टाफ का उत्सव समाहित था।
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सामूहिक भावना और विविधता का महत्व समझाना था। छात्रों ने रंगों के साथ खेलते हुए अपने सहपाठियों और शिक्षकों के साथ मिलकर खुशियों का जश्न मनाया। समारोह की शुरुआत पूजन एवं होली के परंपरागत गानों के साथ हुई, जिसके बाद रंगों से खेल आयोजित किया गया। छात्रों ने एक-दूसरे को अद्वितीय रंगों में रंगा और खुशियों का एहसास किया।
संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराना एवं वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया की यह आयोजन छात्रों और स्टाफ के बीच सामूहिक भावना और आत्मीयता को बढ़ावा देने का एक अच्छा उदाहरण साबित हुआ। होली का यह महोत्सव दीपशिखा कॉलेज की सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा बना।
इस उत्सव के माध्यम से, दीपशिखा कॉलेज ने छात्रों के बीच सामूहिकता और एकता को मजबूत किया। समारोह के अंत में, संस्था प्रधान डॉ रीटा बिष्ट ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और समारोह की सफलता पर धन्यवाद दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी कर्मचारियों और छात्रों का धन्यवाद अर्पित किया।