जयपुर । सेंट्रल बैंक रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा सदस्यों के लिए मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप व होली मिलन समारोह का आयोजन विनोबा ज्ञान मंदिर बापू नगर में मंगलवार को किया गया । एच सी जी कैंसर सेंटर जयपुर द्वारा कार्यक्रम के शुरू में खून- शुगर , पी एस ए, बी पी , वजन , आदि की जांच की गई । जिसमें 51 सदस्यों ने लाभ उठाया । इधर ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर विनोद शर्मा द्वारा कैंसर जागरूकता के बारे में सदस्यों को विस्तृत जानकारी देते हुए समझाया गया ।
डॉ शर्मा ने रघुवीर सिंह , परमानंद ,एम एल रावत , गोपेश माथुर सहित सदस्यों की जिज्ञासाओं का निराकरण किया । डा० शर्मा का तिलक माला व बुके देकर सम्मान किया गया । सभा में नए सदस्यों का स्वागत किया गया तथा क्षेत्रीय सचिव पदम जैन बिलाला को समाज गौरव का सम्मान मिलने पर माला पहनाकर अभिनंदन किया गया । सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव एन के पारीक ने पेंशन अपडेशन सहित बहुत से मुद्दों पर विस्तार से बताया ।
सभा के प्रारंभ में एसोसिएशन के डी जी एस मनोज शर्मा व डी जी एस बी एस राठौड़ द्वारा सभी का शाब्दिक स्वागत किया गया तथा वरिष्ठ सदस्य पी आर शर्मा ने एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यो व सहयोग की सराहना की । सभा को भूतपूर्व जी एम सीता राम खटीक, डी जी एम बी एस राठौड़ , महेंद्र सिंह व हर लाल मीना ने भी संबोधित किया । सभा के अंत में ललित शर्मा ने सभी का
धन्यवाद दिया ।