जयपुर। सांगानेर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से प्रियुश मेडिलाइट हॉस्पिटल को वोकेशनल एजुकेशन ट्रेनिंग देने किए लिए सम्मानित किया गया। हॉस्पिटल की ओर से सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. गणेश गुर्जर ने यह सम्मान पत्र प्राप्त किया। डॉ. गणेश ने बताया कि हॉस्पिटल के चिकित्सको ने 80 घंटे का ट्रेनिंग प्रोग्राम हेल्थकेयर पर स्टूडेंट्स को दिया जिससे कि वे विभिन्न आपातकाल परिस्थितियों में त्वरित रूप से मरीज को कुछ राहत दे सके।
उन्होंने बताया कि इस वोकेशनल ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न सत्रों में अलग अलग क्षेत्र के डॉक्टर्स ने स्टूडेंट्स से इंटरेक्ट किया। हॉस्पिटल की निदेशक ऊषा गुप्ता ने बताया कि सामाजिक सरोकारो के क्रम में नियमित रूप से इस तरह के आयोजन, हेल्थकेयर शिविर आदि लगाए जाते हैं। स्कूल की प्रिंसिपल ऊषा शर्मा ने हॉस्पिटल एवं चिकित्सको का इस बेहतरीन पहल के लिए आभार जताया।