जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कैफे की आड में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मौके से दर्जनों हुक्के,चिलम, पाइप, कटिंग व कई फ्लेवर जब्त किया है। यह हुक्का बार थाना इलाके के महालक्ष्मी नगर मालवीय नगर स्थित बिलिट्स कैफे और केपटाउन कैफे में चल रहा था। साथ ही हुक्का पिलाने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा हुक्का पीने वाले सौलह व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद चंद यादव ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना इलाके में पिछले कुछ दिनों से मालवीय नगर के महालक्ष्मी नगर स्थित बिलिट्स कैफे और केपटाउन कैफे की आड़ में नौजवानों को हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया है और दोनों जगहों पर पुलिसकर्मी को सादा वर्दी बोगस ग्राहक बना कर भेज कर इसकी तस्दीक करवाई।
इसके बाद पुलिस ने एक साथ दोनों जगहों पर छापामारी की कार्रवाई करते हुए वहां से दर्जनों से अधिक हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व कई फ्लेवर जब्त किया है। साथ ही हुक्का पिलाने वाले दो कैफे मैनेजर महेंद्र सिंह निवासी डबलाना जिला बूंदी हाल मैनेजर बिलिट्रस और जाबिद खां खत्री निवासी लक्ष्मणगढ़ हाल मैनेजर कैपटाउन को गिरफ्तार किया गया है।