जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए बार संचालक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व फ्लेवर जब्त किया है।
थानाधिकारी अमर सिंह ने बातया कि यह कार्रवाई थाना इलाके में स्थित ओके प्लस टावर अजमेर रोड विशाल मेगा मार्ट के पास ब्रुलिसियस बार एंड रेस्टोरेंट दसवी मंजिल में संचालित हुक्का बार में की गई जो एक रेस्टोंरेंट की आड़ में चल रहा था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर रेस्टोंरेंट की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई। इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया।
जहां मौके पर पांच व्यक्ति हुक्का पीते हुए मिलने पर कोटपा एक्ट में चालान किया गया। वहीं बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे बार बार संचालक-मैनेजर महेश चंद त्यागी निवासी सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश को रेस्टोरेंट में नौजवान लोगों को हुक्का पिलाते हुए गिरफ्तार किया है। वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व फ्लेवर जब्त किया है।
कैफे की आड़ में हुक्का बार चलाने वाले दो संचाल गिरफतार, भारी मात्रा मे हुक्का साम्रगी जब्त
अशोक नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैफे की आड़ में चल रहे दो हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए दो बार संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने वहां से भारी मात्रा मे ंहुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व फ्लेवर जब्त किया है। साथ ही उन्नीस लोगों का कोटपा एक्ट मे चालान भी किया गया।
थानाधिकारी श्रीनिवास जागिंड ने बातया कि यह कार्रवाई थाना इलाके में स्थित रमेश मांर्ग सी स्कीम के मिक्सटेप कैफे और नौरे कैफे संचालित हुक्का बार में की गई जो कैफे की आड़ में चल रहा था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर रेस्टोंरेंट की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने टीम का गठन किया और दो जगहों पर पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई।
इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया। जहां मौके पर उन्नीस व्यक्ति हुक्का पीते हुए मिलने पर कोटपा एक्ट में चालान किया गया। वहीं बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे बार संचालक गौरव जैन निवासी दुर्गापुरा जवाहर सर्किल और लक्ष्मण सिंह निवासी सरदार पटेल मार्ग अशोक नगर को गिरफ्तार किया है। वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व फ्लेवर जब्त किया है।
रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा
ज्योति नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए बार संचालक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व फ्लेवर जब्त किया है।
थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बातया कि यह कार्रवाई थाना इलाके में स्थित पुराना जनपथ धारीवाल चैम्बर के पास लालकोठी ज्योतिनगर संचालित अननोन कैफे एंड रेस्टोरेंट में की गई। जो एक रेस्टोंरेंट की आड़ में चल रहा था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर रेस्टोंरेंट की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई।
इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया। जहां मौके पर चौदह व्यक्ति हुक्का पीते हुए मिलने पर कोटपा एक्ट में चालान किया गया। वहीं बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे बार बार संचालक संजय कुमार निवासी झांलाना मालवीय नगर को रेस्टोरेंट में नौजवान लोगों को हुक्का पिलाते हुए गिरफ्तार किया है। वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व फ्लेवर जब्त किया है।