जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके की एक होटल में एक कर्मचारी ने कमरे में कपड़े के फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक कर्मचारी मरने से पहले पिता को फोन कर बोला कि होटल वाले परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पिता की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त ( एसीपी वैशाली नगर) सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि झारखंड निवासी अजय (30) ने आत्महत्या की है जो खातीपुरा स्थित होटल राज राजेश्वरी हवेली में रहकर नौकरी करता था। जिसने होटल में फंदा लगाकर आत्महत्या की है और आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है।
मृतक के पिता अशोक ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि फंदा लगाकर अजय ने आत्महत्या करने से पहले अजय ने पिता को फोन कर बताया कि होटल मालिक उसे परेशान करता है। कम तनख्वाह देने के साथ ज्यादा काम करवाता है और साथ ही पूरा स्टाफ उसे परेशान कर रहा है। झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उसे काम छोड़कर जाने की कहा जाता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।