जयपुर। राजधानी जयपुर में ऑवरली होटल डील्स के जरिए निन्यानवे रुपये प्रति घंटे के हिसाब से अपना कमरा बुक करवा सकते है। ऑवरली होटल डील्स ने इसकी शुरुआत जयपुर में कर दी है। जहां आपको सिर्फ निन्यानवे रुपये प्रति घंटे में स्टे के लिए लग्जरी होटल मिल जाएगा। ऑवरली होटल डील्स के फाउंडर हेमेंद्र पाठक ने बताया कि ऑवरली होटल डील ने चंद दिनों में ही टूरिस्ट का भरोसा जीत लिया है। उदयपुर में हुई शुरुआत के बाद अब जयपुर में भी होटल में स्टे कम कीमत पर कर सकते हैं। तीन महीने पहले ये स्टार्टअप शुरू किया था। होटल में लोगों को कुछ समय के लिए आराम करना हो, परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को रुकना हो, शादी या घूमने के लिए गए हैं और शार्ट स्टे करना है तो ऑवरली होटल डील ने चेक आउट और चेक इन के की समस्या को खत्म किया है। आप सिर्फ घंटे के हिसाब से रूम ले सकते हैं।
फाउंडर हेमेंद्र पाठक ने बताया कि जयपुर के बाद भीलवाड़ा, अजमेर, अहमदाबाद और गोवा में इसकी शुरुआत होगी। कॉल सेंटर के जरिए अभी बुकिंग की सुविधा है। अभी जयपुर में चार होटलों में टाइअप किया है। ट्यूलिप रेजीडेंसी, किंग्स रोड, होटल कनेक्ट नियर विधानसभा लाल कोठी, होम वुड स्वीट सांगानेर टोंक रोड और होटल टाउन हाउस जगतपुरा है। ये चारों होटल ऑवरली बुकिंग दे रहे हैं। इन सभी होटलों में कॉल करके आप अपना कमरा बुक करा सकते है।

ऑवरली होटल डील्स द्वारा घंटे के हिसाब से रूम स्टे दिया जा रहा है। आमतौर पर होटल में चेक इन और चेक आउट का समय फिक्स रहता है। लेकिन इस स्टार्टअप में आप किसी भी समय रूम ले और छोड़ सकते हैं। यहां आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है। ये इसकी यूएसपी है। ऑवरली होटल डील्स का स्टार्टअप उदयपुर में तीन महीने पहले शुरू होकर अब अगले पड़ाव जयपुर में है। गौरतलब है कि सरकार डिजिटल इंडिया के स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है। उसी प्रारूप में कंपनी ने ये स्टार्टअप शुरू किया है।