जयपुर। राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना बंद नहीं हो और देश भर में लागू हो, संविदा नियुक्ति बन्द करो, संविदा कर्मियों को नियमित करो, रिक्त पदो पर नियमित नियुक्ति, आठवें वेतन आयोग का गठन करने सहायक कर्मचारियों को एमटीएस घोषित करने को लेकर देशव्यापी आह्वान पर राज्य कर्मचारियों द्वारा बड़े आन्दोलन के रूप में सौलह फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल एवं प्रदर्शन का ऐलान किया गया। इसके लिये राज्य के हर विभाग में मुख्य कार्यालयों पर मीटिंग की जा रही है। इसी के चलते शुक्रवार को राजस्थान आवासन मण्डल के मुख्यालय में गेट मीटिंग आयोजित की गई। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ ने भी किया है।
मीटिंग को कर्मचारी महांसघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग, उपाध्यक्ष अर्जुन लाल शर्मा, कार्यालय मंत्री महेन्द्र कुमारी तिवाडी एवं राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ अध्यक्ष दशरथ कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, भगवती प्रसाद, महामंत्री प्रदीप शर्मा एवं संयुक्त मंत्री रमेश शर्मा, गोविन्द नाटाणी ने संबोधित करते हुये 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल आन्दोलन में ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित होने की अपील की गई।