जयपुर। हाथोज धाम के महा मंलेश्वर एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंदाचार्य का जन्मदिन 28 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर के साथ ही निशुल्क चिकित्सा शिविर साथ दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन जनकपुरी,हाथोज में प्रात 9 से 3 बजे तक किया जाएंगा।
आयोजनकर्ता भंवर सिंह व अमरदीप शर्मा ने बताया कि इस विशाल रक्तदान शिविर में विशिष्ठ अतिथि के रुप में जिला प्रमुख जयपुर रमा चोपड़ा उपस्थित रहेंगी। भंवर सिंह ने बताया की ब्लेड़ बैक में रक्त की कमी को देखते हुए इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविर में एकत्रित होने वाले रक्त को सवाई मानसिह अस्पताल ब्लेड़ बैक को दिया जाएगा। जिससे जरुरतमंदों की जान बचाई जा सकें।