जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आग के तहत भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने अवैध हथियार का जखीरा बरामद कर दोनो आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुहाना इलाके में स्थित विष्णु विहार कॉलोनी,कल्याणपुरा से सर्च अभियान में 7 पिस्टल व 280 कारतूस बरामद किए।
मकान मालिक से पूछताछ में जानकारी मिली की प्रशांत पुत्र संजय भिवानी हरियाणा निवासी एवं अनिल कुमार जाट पुत्र सुल्तान सिंह चिडावा झुंझुनू निवासी अपने अन्य दोस्तों के साथ किराए के फ्लेट में रह रहे थे। आरोपी प्रशांत व अनिल कुमार जाट किराए के मकान में अधिकाधिक मात्रा अवैध हथियार व कारतूस रखकर अवैध कारोबार करते है। पुलिस ने अवैध हथियार के जखीरे को बरामद कर दोनो बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।