April 24, 2025, 9:53 am
spot_imgspot_img

जयपुर व्यापार महासंघ का विशाल धरना, सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे व्यापारी

जयपुर। व्यापार महासंघ के व्यापारी अपनी समस्याओ को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विशाल धरने पर बैठे। गुरूवार दोपहर 11 से 2 बजे तक धरने का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर शहर के सभी बाजारों के व्यापारियों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जयपुर शहर के विभिन्न बाजारों से जुलूस के रूप में व्यापारिक एकता जिंदाबाद भारत माता के जयकारों के साथ व्यापारी धरना स्थल पर पहुंचे।

80 से अधिक व्यापार मंडल हुए धरने में शामिल

जयपुर शहर के करीब 80 से अधिक व्यापार मंडल एवं होलसेल और रिटेल व्यापार से जुडी हुई सभी प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं ने ने इस धरने में भाग लिया ।धरने की अध्यक्षता व्यापार महासंघ के अध्यक्ष व राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने की। अपनी सात सूत्रीय मांग को लेकर महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र बज ने कहा कि धरने के शुरू में ही प्रशासन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन पर क्रियान्वयन देखने को मिला चारदीवारी के बाज़ारों में आज यातायात सुचारु रूप से चला और ट्रैफ़िक जाम की स्थिति नहीं रही ।

प्रशासन यदि तत्परता से काम करें और व्यापार महासंघ के सुझावों पर अमल करेगा तो चारदीवारी के अंदर यातायात की समस्या का निदान होगा व ई-रिक्शा के संबंध में प्रशासन द्वारा पॉलिसी बनाए जाने पर ई -रिक्शा की संख्या भी चार दीवारी में नियंत्रित होगी। रामनिवास बाग अंडरग्राउंड पार्किंग को संजय बाज़ारू रूई-मंडी व रामलीला मैदान को अंडरग्राउंड सब-वे द्वारा जोड़ने पर नागरिक रामनिवास बाग़ का पार्किंग का अधिकतम उपयोग कर सकेंगे वह चारदीवारी के बाज़ारों में पार्किंग भार में कमी आने से यातायात व्यवस्था सुधरेगी।

धरने के संयोजक कैलाश मित्तल कहा कि नगर निगम द्वारा दिए गए पार्किंग ठेको की शर्तों के अनुसार पालना कराई जाए व शर्तों की उलंघन करने पर प्रतिदिन चालान काटा जाए और अस्थाई अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए एव संजय बाजार से हटवाड़ा हटाया जाए एव मेट्रो द्वारा प्रथम तल पर पार्किंग बनाने के विचार हेतु तुरंत व्यापार महासंघ के साथ मीटिंग करे एव परिवहन व यातायात विभाग द्वारा परकोटे मे जाम की समस्या एव ई रिक्शा की समस्या को लेकर हमारे साथ वार्ता करे और 15 दिन में सभी समस्याओं का हल निकालें।

महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडीया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी ने धरने को संबोधित करते हुए बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन के पास अण्डर ग्राउंड( -वन लेवल) पर चौपहिया व दुपहिया वाहनों की पार्किंग उपलब्ध करवाने पर ज़ोर दिया ।

धरने में व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष नीरज लुहाडिया, प्रकाश सिंह व मिंतर सिंह राजावत ने व्यापारियों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए माँग की कि बाज़ारों से नॉन वेंडिंग ज़ोन से हर तरह के अतिक्रमण हटाए जाए वह संजय बाज़ार से हटवाड़ा ख़त्म किया जाए। व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष सोभागमल , हवामहल बाज़ार व्यापार मंडल के सरंक्षक ओमप्रकाश जैन,जोहरी बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने भी धरने को संबोधित किया

धरने पर ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह व महामंत्री जगदीश नारायण शर्मा ने व्यापार महासंघ को इस बात पर सहमति व्यक्त की कि प्रशासन द्वारा जयपुर में ऑटो रिक्शा की यूनियन से वार्ता कर नई दर दरें निर्धारित करने पर ऑटो रिक्शा मीटर से चलेंगे ।अंत में व्यापार महासंघ द्वारा विश्वास व्यक्त किया गया कि व्यापारियों की समस्याओं के संबंध में प्रशासन द्वारा जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी। अन्यथा व्यापार महासंघ द्वारा समस्याओं के निदान हेतु संघर्ष के अन्य क़दम उठाए जाएंगे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles