जयपुर। सर्किल थाना इलाके में मेट्रो पिल्लर के नीचे रोड किनारे मानव भ्रूण के मिलने से सनसनी फैल गई। झाडू लगाते समय थड़ी दुकानदार को यह भ्रूण पड़ा नजर आया। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भू्रण को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल के मुर्दाघर भिजवाया है।
जांच अधिकारी एसआई माया मीणा ने बताया कि नीमकाथाना सीकर निवासी कमलेश कुमार (35) ने मामला दर्ज करवाया कि स्टेशन रोड पर मेट्रो पिल्लर नंबर-195 के पास वह चाय की थड़ी लगाते हैं। रोज की तरफ सुबह करीब 4.30 बजे वह थड़ी खोलने पहुंचे। दुकान खोलकर बाहर रोड पर साफ-सफाई के लिए झाड़ू लगाने लगे। इसी दौरान रोड किनारे मानव भू्रण पड़ा दिखाई दिया।
भ्रूण पड़ा मिलने का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। संजय सर्किल थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबूत जुटाकर भ्रूण को कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि भ्रूण करीब 4 महीने का है। घटना स्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।