जयपुर। जवाहर सर्किल पुलिस थाना में मानव तस्करी एंव अंग प्रत्यारोपण के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण मे तक सवाईमानसिंह चिकित्सालय जयपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरवसिंह, विनोद सिंह गिर्राज शर्मा (फोर्टिस अस्पताल के अंग प्रत्यारोपण कॉडिनेटर) एवं बग्लादेशी नागरिक नूरुल इस्लाम , मेहन्दी हसन शमीम , अहशानुल कोबीर और आजाद हुसैन को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ एंव अनुसंधान मे यह तथ्य सामने आया कि मानव अगं प्रत्यारोपण के लिए फोर्टिस अस्पताल ने मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी के साथ अंग प्रत्यारोपण के लिए डोनर एंव रिसिपिएंन्टलाने का एमओयू कर रखा है।
इस कम्पनी के निदेशक एवं उसमे काम करने वाले व्यक्तियो द्वारा लोगों के साथ धोखाधडी कर उनकी तस्करी कर मानव अगों कीखरीद फरोख्त की जाती थी। इस कम्पनी के निदेशक एवं अन्य सम्बन्धित व्यक्तियो की कलकत्ता के आसपास होने की जानकारी होने पर एक विशेष टीम का गठनकर पश्चिम बंगाल भेजा गया। टीम द्वारा तकनीकी एवं अन्य साक्ष्यो को संकलन कर कम्पनी के निदेशक सुमन जाना एवं कर्मचारी सुखमय नन्दी उर्फ गोपाल को पश्चिम बगांल में दो अलग अलग जगह पर दबिश देकर गिरफतार किया गया है। आरोपी सुमन जाना एवं सुखमय नन्दी उर्फ गोपाल से पूछताछ की जा रही है।