जयपुर। अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त में शुक्रवार को मांगलिक आयोजनों की भरमार रहेगी। कई समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे। हालांकि शुद्ध सावा नहीं होने के कारण एकल विवाह कम ही होंगे। लेकिन गृह प्रवेश, नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ, यज्ञोपवीत संस्कार सहित अनेक शुभ कार्य जमकर होंगे। इसी कड़ी श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह समिति का 29 वां अखिल भारतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया दस मई को महावीर मार्ग, सी स्कीम स्थित गोकुल निवास में में आयोजित होगा। अध्यक्ष महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मौके पर 17 जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे। मुख्य अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य होंगे, अध्यक्षता श्री आदि गौड़ ब्राह्मण मूर्ति कलाकार संस्था के अध्यक्ष पं. सत्य नारायण पांडे करेंगे।
जल से भरा मटका, हाथ पंखा करेंगे दान
आखातीज पर बड़ी संख्या में लोग तीर्थ स्नान करने दूसरे शहरों में जाएंगे। वहां गंगा, जमुना, नर्मदा जल से स्नान करेंगे। श्रद्धालु नहाने के पानी में गंगा जल मिलाकर घर में भी स्नान कर सकते हैं। अक्षय तृतीया को दान पुण्य, नाम जप, भजन- सुमरण, वस्त्र दान, जल दान, अन्न दान, फल, बर्तन, मीठी वस्तु (शर्बत-मिठाई), पंखा, जल से भरा हुआ घड़ा दान करने की परंपरा है। मंदिरों में दिनभर दान-पुण्य का सिलसिला चलेगा।