जयपुर। बांसखोह में स्थित प्रसिद्ध भोले बाबा का धार्मिक स्थल नईनाथ धाम में कृष्ण चतुर्दशी पर तीन दिवसीय लक्खी मेंले का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय लक्खी मेले का शुभारंभ गुरुवार को हुआ । मुख्य लक्खी मेला शनिवार कृष्ण चतुर्दशी को भरा। भोले बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु कावड़ यात्रा लेकर पहुंचें। वहीं कहीं श्रद्धालु दंडवत करते हुए नजर आए।
ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनारायण मीना ने बताया कि गुरुवार को प्रदोष का मेला एवं शुक्रवार को रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात मुख्य मेला शनिवार को कृष्ण चतुर्दशी शनिवार को भरा । इसी के साथ मेले में आने वाले जातकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा इसके लिए पार्किग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। मेले में आने वाले जातकों के लिए बांसखोह में स्थित गणेश मोड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई।

दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए की ई-रिक्शे की व्यवस्था
उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह चौधरी ने बताया कि लक्खी मेले की व्यवस्था बनाए रखने के लिए नईनाथ धाम से 2 किलोमीटर दूर गणेश मोड पर चौपहिया वाहनों को रोक दिया गया। वहीं बस्सी से आने वालो वाहनों को बोड्या पर रोका गया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त जाप्ता मेले में बदौबस्त डूयुटी में लगाया।
सीसीटीवी से हुई मेले की निगरानी
बांसखोह चौकी प्रभारी मातादीन मीना ने बताया कि मेले की सुरक्षा को लेकर सभी सुरक्षा पॉइंट का जायजा ले लिया है। मेले में इन प्वांइटों पर पुलिकर्मी नियुक्त किए गए है। इसी के साथ सीसीटीवी कैमरों से बड़ी स्क्रीन पर समाजकंटकों पर निगरानी की जा रही है।