जयपुर। शास्त्री नगर इलाके में एक पति ने विदेश से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के दौरान पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। साथ ही तीन तलाक देकर दूसरी महिला से शादी कर ली। इसके चलते थाने में पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि सी-स्कीम की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पति विदेश में काम करते हैं। पीडिता का आरोप है कि पिछले काफी समय से दोनों के बीच मामूली बातों पर झगड़े होते रहते हैं।
पीड़िता की ओर से घरेलू हिंसा को लेकर ससुरालवालों के खिलाफ पहले शिकायत भी दी गई थी। पिछले करीब एक महीने पहले आरोपी पति रिश्तेदार की शादी में शामिल होने विदेश से जयपुर आया था। शादी में पति से उसकी मुलाकात हुई। इस दौरान आरोपी पति ने उसके तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोला।
मौखिक रूप से तलाक देकर उसे छोड़ दिया। तीन तलाक देने के बारे में जानकारी करने पर दूसरी महिला से शादी करने का पता चला। धोखे का पता चलने पर थाने में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।