जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने प्राइवेट बसों के चालक व कंडक्टर-खलासी से अवैध वसूली से मामले में कार्रवाई करते हुए वसूली गैंग के एक और हिस्ट्रीशीटर सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी किशन सिंह निवासी रतनगढ़ जिला चुरू हाल करधनी जयपुर पुलिस थाना करधनी का हिस्ट्रीशीटर है। जो अपना हिस्सा देने के बाद घर बैठे प्रतिमाह 51 हजार रुपये प्राप्त कर रहा था । फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) अमित कुमार आईपीएस ने बताया कि झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित चौमू पुलिया पर प्राइवेट बसों के चालक व कंडक्टर-खलासी से अवैध वसूली के मामले में पूर्व में भगवान सिंह, श्याम वीर सिंह, विक्रम सैन उर्फ विक्की उर्फ बोगी और दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से अवैध वसुली के 45 हजार 380 रुपये 01 चाकू व एक स्कॉर्पियो कार जब्त की गई थी। आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि यह वसुली गैंग पहले से किशन सिंह उर्फ किशन सिंह लवासर व बिजेंद्र सिंह उर्फ बिजू सिंह खानपुर नागौर मिलकर चलाते थे।
इसके बाद में उम्र व अवस्था के कारण किशन सिंह ने अपना हिस्से की वसूली के लिये वर्ष 2016 से भगवान सिंह चांडी को दे दिया। जिसके बदले में किशन सिंह भगवान से 51 हजार रुपये प्रति माह लेता था। किशन सिंह 17 हजार रुपये प्रति 10 दिन से लेता था। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना करधनी के हिस्ट्रीशीटर किशन सिंह उर्फ किशन सिंह को गिरफ्तार किया गया है।