जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत मालपुरागेट, बस्सी, सदर, झोटवाड़ा एवं गलतागेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए पांच प्रकरण दर्ज कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 2.56 ग्राम, गांजा 827.71 ग्राम, देशी शराब की 19 पेटी एवं बिक्री की राशि 13 हाजर 530 रूपये बरामद किया गया। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने मालपुरागेट, बस्सी, सदर, झोटवाड़ा एवं गलतागेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए पांच प्रकरण दर्ज कर कृष्ण मालावत निवासी मालपुरागेट जयपुर, लक्ष्मी सिंह निवासी दिल्ली हाल बस्सी जयपुर, ज्योति निवासी नेछवा जिला सीकर हाल सदर जयपुर,कुलदीप यादव निवासी झोटवाड़ा जयपुर और मोहम्मद शहादत निवासी गलतागेट जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 2.56 ग्राम, गांजा 827.71 ग्राम,देशी शराब की 19 पेटी एवं बिक्री की राशि 13 हाजर 530 रूपये जब्त किए है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ और शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।