जयपुर। मुरलीपुरा स्थित संस्कृति चिल्ड्रंस अकेडमी में सोमवार को निशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कोलकाता के विश्व विख्यात डॉ. ललित सोमानी ने एक्यूप्रेशर, फिजियोथेरेपी और एक्सरसाइज के माध्यम से दर्जनों लोगों को जोड़, कमर, गर्दन के दर्द से तुरंत राहत प्रदान की। कलम पकडऩे तक में मुश्किल का सामना कर रहे कैलाश चंद सैनी दस मिनिट के इलाज के तुरंत बाद तेजी से लिखने लगे।
रघुनंदन मिश्रा को बैठने में कठिनाई थी। वे इलाज के तुरंत बाद आराम से बैठने और चलने लगे। वंदना देवी बिना चप्पल पहने चल नहीं पाती थी वह इलाज के तुरंत बाद बिना चप्पल के सहजता से चलने लगीं। शिविर में बरसों पुरानी बीमारी की चिकित्सा होने से लोगों को यह विश्वास हो गया कि सही तकनीकों से बिना दवा के भी स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सकता है।
पर्यावरण गतिविधि के प्रदेश संयोजक अशोक शर्मा, विद्यालय के सचिव आयुष शर्मा ने डॉ. ललित सोमानी का स्वागत किया। सोमानी लंदन, दुबई और देश के सभी राज्यों में लोगों की समस्याओं का समाधान किया है।