April 24, 2025, 11:58 am
spot_imgspot_img

गोविंददेवजी मंदिर में ठाकुरजी और राधा रानी जी की कलाई पर सुनहरी कलाबूत की राखी बांधी

जयपुर। राजधानी जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में श्रावणी पूर्णिमा (सोमवार) को रक्षाबंधन पर्व भक्ति भाव से मनाया गया। रक्षा बंधन की विशेष झांकी सोमवार दोपहर 1.30 से 2 बजे दर्शन हुए। मंदिर महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी ने ठाकुरजी और राधा रानी जी की कलाई पर सुनहरी कलाबूत की राखी बांधी। इसके अलावा शालिग्राम जी और सखियों को भी राखी बांधी गई। इन राखियों के साथ दूर्वा फूल और मौली की राखी भी बांधी गई।

इसके बाद भक्तों की ओर से भेंट की गई राखियां बांधी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी को रक्षा सूत्र अर्पित कर रक्षा का वचन लिया। इस अवसर पर ठाकुरजी को नवीन सुनहरी पारचे की पोशाक धारण कराई गई और पूर्णिमा का विशेष श्रृंगार किया गया । सोमवार प्रातःकाल मंगला पश्चात ठाकुर श्री जी का पंचामृत अभिषेक किया गया । भगवान को लड्डू, मठरी और कचोरी का भोग लगाया गया। गोविंद देवजी मंदिर की ओर से पूर्व राजपरिवार के सदस्यों को राखियां एवं प्रसाद भेजा गया ।

सुबह-शाम हुआ संकीर्तन

वहीं जन्माष्टमी कार्यक्रम के तहत गोविंद देवजी मंदिर में श्री जगद्गुरु रामानंद संकीर्तन मंडल ने सुबह तथा श्री शिव सत्संग भवन ट्रस्ट जयपुर की ओर से शाम को भजन संकीर्तन किया गया। पीत वसन में श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के समक्ष नृत्य-गान कर हाजिरी दी।

मंगलवार को नामी कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार से सांस्कृतिक आयोजन प्रारंभ होंगे। बीस अगस्त को श्री गौरांग महाप्रभु मंदिर जयपुर के कलाकार सुबह भजन-संकीर्तन कर ठाकुरजी को रिझाएंगे। वहीं शाम को मीनाक्षी लंबोरिया शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी। दीपक माथुर का गायन रहेगा। माधव सक्सेना कृष्ण लीला और रेखा सैनी नृत्य की प्रस्तुति देंगी। 21 अगस्त को सुबह श्री राधा गोविंद प्रभात फेरी मंडल की ओर से भजन संकीर्तन होगा। वहीं, शाम को आलोक भट्ट कृष्ण भजनों की स्वर लहरियां बिखरेंगे। 22 अगस्त को श्री निंबार्क परिषद मंडल की ओर से सुबह-भजन संकीर्तन होगा। शाम को अविनाश शर्मा गायन एवं नृत्य की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे।

23 अगस्त को श्री राधा गोविंद सखी परिवार की ओर से सुबह भजन-संकीर्तन तथा शाम को संजय राययादा एवं मंजू शर्मा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। 24 अगस्त को सुबह श्री विठ्ठल भैया एवं उनके साथी भजन-संकीर्तन करेंगे। शाम को श्री गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडल की ओर से भजन संकीर्तन होगा। 25 अगस्त को सुबह वृंदावन वैष्णव मंडल की ओर से अष्ट प्रहर हरिनाम संकीर्तन होगा। जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर के साथ-साथ गोपीनाथ जी, राधा-दामोदर जी, सरस निकुंज, ब्रजनिधि जी, आनंद कृष्ण बिहारी जी, श्री कृष्ण-बलराम, श्रीकृष्ण-दाऊ जी , राधा स्वामी मंदिर सहित सभी मंदिरों रक्षाबंधन के अवसर विशेष झांकी सजाई गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles