जयपुर। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से 9 लाख रुपए और 6 तोला सोना ठगने का मामला सामने आया है। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अलवर निवासी संजय शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर संदीप शर्मा ने उससे 9 लाख रुपए और करीब 6 तोला सोने के जेवरात ले लिए। रुपये और जेवरात लेने के बाद भी आरोपी ने उसे नौकरी नहीं लगवाई। पीडित ने जब रुपए मांगे तो आरोपी पहले तो बहाने बनाने लगा और फिर उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। ठगी का अहसास होने पर थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी।
अस्पताल में भर्ती मरीज की सोने की चेन चोरी
विद्याधर नगर थाना इलाके में अस्पताल में भर्ती मरीज के गले से सोने की चेन पार होने का मामला सामने आया है। पुलिस केअनुसार कालवाड़ निवासी अंजू मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि तबीयत खराब होने पर उसे 2 अप्रेल को शेखावाटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर किसी ने उसके गले से सोने की चेन पार कर ली। उसे शक है कि अस्पताल कर्मचारियों ने ही उसके सोने के बाद चेन चुराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।