जयपुर। श्री माध्व गौड़ेश्वर मंडल की ओर से फाल्गुन पूर्णिमा से मनाए जा रहे श्रीमन् गौरांग महाप्रभुजी के 539वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में तालकटोरा कॉलोनी में हो रही श्रीमद्भगवद् कथा में व्यासपीठ से चैतन्य संप्रदायाचार्य वेणुगोपाल गोस्वामी महाराज ने गजेंद्र मोक्ष, राम जन्म और कृष्ण जन्म की कथा का श्रवण कराया।
गजेंद्र मोक्ष के प्रसंग में उन्होंने कहा कि व्यक्ति जब सुख में होता है तो मदमस्त हाथी की तरह मदांध रहता है। उसे इसका भी भान नहीं होता कि इंद्रियां रूपी मगरमच्छ उसे संसार सागर में खींचे ले जा रहे हैं। वह प्रभु का नाम सुमिरण तक नहीं करता, मगर भक्त वत्सल और अकारण करुणा करने वाले भगवान कामी-पापी का भी उद्धार करते हंै। भगवान राम और कृष्ण जन्म की कथा के बाद नंदोत्सव मनाया गया। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…कान्हा जन्म सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई… जैसे बधाईगान पर खिलौने, टॉफी, बिस्किट की उछाल हुई।
फोटो कीर्तन
खो वालों का चौक में गूंजी बधाइयां
जयंती महोत्सव के पांचवें दिन मंगलवार को गोपालजी का रास्ता स्थित खो वालों का चौक पर हरिनाम कीर्तन हुआ। आराध्य देव गोविंददेवजी और श्रीमन् गौरांग महाप्रभुजी के चित्रपट के समक्ष श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से संकीर्तन किया। इसके बाद पारंपरिक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरीं। कार्यक्रम संयोजक राधामोहन नानूवाला ने बताया कि बुधवार को गौरांग महाप्रभु का छठी उत्सव श्री राधा गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सी स्कीम स्थित शिव ज्ञान लग्जोरा अपार्टमेंट में शाम छह बजे से मनाया जाएगा। चेतन प्रकाश खोवाल, राम किशोर खोवाल ने मंगलवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसी कड़ी में 21 मार्च को गौरांग महाप्रभु मंदिर में विष्णु प्रिया जी पद्धति के अनुसार चावल पर नाम जप होगा। 22 मार्च को शाम 7 बजे गोविंददेवजी मंदिर में अधिवास कीर्तन होगा। 23 मार्च को शाम 4 बजे गोविंददेवजी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली जाएगी।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते-गाते, कीर्तन करते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर मंदिर पहुंचेंगे। 24 मार्च को चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदरजी मंदिर में श्रीमन् माधव गौड़ेश्वर संप्रदाय आचार्य वासुदेव गोस्वामी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 25 मार्च को पुरानी बस्ती स्थित मंदिर श्रीगोपीनाथजी में शाम 6 बजे उत्सव होगा। 26 मार्च को आमेर रोड बलदेवजी के मंदिर में, 27 मार्च को मंगोडी वालों की बगीची के पास संतोष सागर कॉलोनी में, 28 मार्च को गलता गेट स्थित देश भूषण नगर में जयंती महोत्सव के अंतर्गत संकीर्तन-भजन संध्या और उछाल होगी।
इन मंदिरों में भी होंगे आयोजन
इनके अलावा चौड़ा रास्ता स्थित मंदिर श्री मदनगोपालजी, सिरह ड्योढ़ी बाजार स्थित मंदिर श्री कल्किजी, चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्रजी मंदिर, त्रिपोलिया बाजार स्थित श्री विनोदीलालजी, कल्याणजी का रास्ता स्थित मंदिर श्री कल्याणजी में भी कार्यक्रम होंगे। जयंती महोत्सव का आखिरी आयोजन दो जून को होगा। चैतन्य संप्रदाय पुरुषोत्तम गोस्वामी महाराज का जन्म महोत्सव त्रिपोलिया बाजार स्थित मंदिर राधा विनोदीलालजी में मनाया जाएगा। शाम 7 बजे से बधाईगान होगा।
अभिनव भागवत अगले माह
जयंती महोत्सव के अंतर्गत तीन से नौ अप्रेल तक त्रिपोलिया बाजार स्थित विनोदलालजी मंदिर में अभिनव भागवत होगी। व्यासपीठ से आचार्य अभिनव गोस्वामी के सान्निध्य में आचार्य श्री वत्स गोस्वामी दोपहर दो से शाम पांच बजे तक कथा श्रवण कराएंगे।