जयपुर। श्री खोले के हनुमान जी अपने आराध्य देव श्रीराम जी का पाटोत्सव रविवार 9 जून से प्रारंभ हुआ। इस 11 दिवसीय पाटोत्सव के दौरान वेदमाता गायत्री ,गंगामाता ,अन्नपूर्णा माता का पाटोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। रविवार को जयपुर के प्रसिद्ध भजन मंडल 11 दिनों तक सुबह –शाम सामूहिक सुंदरकांड और भजन की प्रस्तुति देगें। रविवार सुबह से मंदिर प्रांगण में आहूति और सुगंध से जय श्रीराम जय जय राम के उच्चारण से 11 दिन तक लक्ष्मण डूंगरी गूंजायमान रहेगा।
श्रीनरवर आश्रम सेवा समिति प्रन्यास के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि रविवार को श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा और श्री राम बजरंग मानस मंडल पांच्यावाला की ओर से रामोत्सव का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम संयोजक रहे माथुर चतुर्वेदी, महेंद्र चतुर्वेदी ,वैद्य अंशुमान ,गिरधारी ,गोविंद चतुर्वेदी ने बताया कि श्री खोले के हनुमान मंदिर के शिखर पर स्थित सियाराम जी और अन्य देवालयों का पाटोत्सव 9 से 23 जून तक धूमधाम से मनाया जाएगा। ये पाटोत्सव भक्तजनों और संत-महंतों के सान्निध्य में आयोजित किया जा रहा है। इस पाटोत्सव में समितियों का गठन किया गया है और प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी गई है।
रविवार सुबह 6 बजे सियारामजी महाराज का 108 औषधि द्रव्यों से मंत्रोच्चारण के साथ महाअभिषेक किया गया । प्रात: 8 बजे वेद पाठ, 9 बजे श्री वाल्मीकि रामायण का अखण्ड पारायण प्रारंभ, 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, श्रृंगार, 11 बजे राजभोग, 11.30 बजे आमंत्रित संतगण एवं महंतगण द्वारा विशेष उत्सव आरती की गई । 12 बजे संत-महंत सम्मान और आशीर्वचन हुआ ।
युवा सत्संग रामायण सेवा समिति के सत्यनारायण ठाकुरिया और महेश माचीवाल के संयोजन में दोपहर एक बजे सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ. शाम 6:30 बजे गौरांग महाप्रभु सत्संग मण्डल के राधामोहन नानूवाला के सान्निध्य में भजन-संकीर्तन एवं बधाई गायन की प्रस्तुति हुई ।