जयपुर। स्वर्गीय मोहनलाल शर्मा की प्रेरणा आशीर्वाद से सुरजपोल सिद्धि विनायक गणेश जी मंदिर मे शिव महापुराण का शुभारंभ हुआ। मंदिर व्यवस्थापक शिवरतन शर्मा ने बताया कि कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा गलता गेट स्थित कनक बिहारी मंदिर से रवाना हुई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एक ही गणवेश में भजन कीर्तन करते हुए कलश यात्रा मे शामिल हुई । जगह-जगह कलश यात्रा का सामाजिक संगठनों ने स्वागत सम्मान किया। पुरुष भजन कीर्तन करते हुए यात्रा में भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते स्तुति करते हुए चल रहे थे।
यात्रा का मुख्य आकर्षण रथ में सवार भगवान भोलेनाथ की झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही । यात्रा कनक बिहारी मंदिर से रवाना होकर कथा स्थल गणेश मंदिर पहुंची । व्यास पीठ पर कथा वाचक महाकाल की लाडली शची केसरी महाराज भक्तों को शिव महिमा की कथा भक्तों को श्रवण करवा रही है कथा से पूर्व आयोजन समिति की ओर से व्यास पीठ की पूजा अर्चना महाआरती की। शिव महापुराण कथा को ले।