जयपुर। महाकुंभ प्रयागराज में सैक्टर 16 मुक्ति मार्ग में श्री गोविन्द देव जी का गोविन्द धाम का के दूसरे भंडारे का उद्घाटन गिरधारी दास पान वाले बाबा, महीपाल सिंह सी ई ओ मेला के, जयपुर के महन्त श्री रामरज दास महाराज संत महंतों ने सैक्टर 16 में श्री गोविन्द धाम का राधा गोविंद देव की पूजा अर्चना के साथ विधिवत उद्घाटन किया। धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने आयोजन में पधारे सन्तों का सम्मान किया गोविन्द देव जी की कृपा से कुम्भ में सेक्टर 21 अक्षय वट मुक्ती मार्ग संगम क्षेत्र दक्षिण तट प्रयागराज में चल रहा पहला भंडारा गोविन्द धाम के नाम से स्थापित है।
व्यवस्था धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने संत महंतों भक्तों की सेवा कार्य में लगे हैं कुम्भ मेले में भक्तों को गोविन्द देव जी जयपुर की सातों झांकी के दर्शन कराये जा रहे हैं एवं अन्न क्षेत्र में खाने पीने की सुविधा चालु है। गोविन्द धाम कुम्भ मेला में 30 जनवरी से 6 फरवरी तक श्री श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। कथावाचक डा प्रशान्त शर्मा अपने श्रीमुख से भक्तों को कथा का रसपान करायेंगे साथ ही अन्य धार्मिक पूजा पाठ के आयोजन प्रतिदिन होगे।
पहली कथा 9 जनवरी से 17 जनवरी तक दीपक शास्त्री द्वारा कथा का आयोजन हुआ। अयोध्या के श्री शिवम दास जी महाराज के श्रीमुख से 10 जनवरी से 12 फरवरी तक प्रतिदिन दो घण्टे राम कथा भक्तों को श्रवण करवाएंगे। इस भव्य आयोजन में जयपुर के आराध्य देव महंत अंजन कुमार गोस्वामी और त्रिवेणी धाम महाराज श्री राम रिछपाल दास महाराज की कृपा आशीर्वाद, से संत महंतों का सानिध्य दर्शन लाभ समय समय पर प्राप्त हों रहा है।