जयपुर। महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) यूआर साहू 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रातः 8:15 बजे पुलिस मुख्यालय में झंडारोहण करेंगे। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था विशाल बंसल ने बताया कि झंडारोहण के पश्चात डीजीपी साहू चयनित कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र वितरण करेंगे। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस अधिकारी गण, पुलिसकर्मी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहेंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह: एसीबी मुख्यालय में डीजी डॉ रवि प्रकाश मेहरडा प्रातः 7:30 बजे झंडारोहण करेंगे
महानिदेशक एसीबी डॉ रवि प्रकाश मेहरडा द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रातः 7:30 बजे ए सी बी मुख्यालय में झंडारोहण किया जायेगा।
झंडारोहण के पश्चात डीजी ए सी बी डॉ मेहेरडा चयनित अधिकारियों / कर्मचारियों को डीजी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र वितरण करेंगे। इस अवसर पर एसीबी में तैनात पुलिस अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहेंगे।
पुलिस कमिश्नरेट में स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण प्रातः 7ः30 बजे
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में स्वाधीनता दिवस पर गुरूवार प्रातः 7ः30 बजे पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ध्वजारोहण करेंगे।