February 5, 2025, 10:36 pm
spot_imgspot_img

इन्फिनिक्स ने केवल 6699 रुपये में प्रीमियम डिज़ाईन के साथ सेगमेंट का सबसे ड्यूरेबल स्मार्टफोन स्मार्ट 9 एचडी पेश किया

  • इस पर 200 से अधिक क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 250,000 से अधिक बार ड्रॉप टेस्ट और 6-साईडेड ड्रॉप प्रोटेक्शन टेस्ट शामिल हैं।
  • इसमें 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राईटनेस के साथ 6.7’’ एचडी+ पंच होल डिस्प्ले है।
  • डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग और साउंड बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ड्युअल स्टीरियो स्पीकर
  • मीडियाटेक हीलियो जी250 2.2गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और हाईपरइंजन लाईट 2.0 स्मूथ गेमिंग सुनिश्चित करते हैं।
  • इसमें 64 जीबी (1 टीबी तक एक्सपैंडेबल) की इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी (3जीबी फिज़िकल एलपीडीडीआर4एक्स + 3जीबी वर्चुअल) तक की रैम दी गई है।
  • इसमें क्वाड एलईडी और ज़ूम फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा है।
  • एलईडी फ्लैश और स्क्रीन फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और ब्यूटी एवं पोर्ट्रेट मोड्स हैं।
  • एआई चार्ज प्रोटेक्शन और पॉवर मैराथन फीचर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • यह एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है।
  • फ्लैट एज और प्रीमियम फील के लिए कलर-मैच्ड फ्रेम के साथ मल्टीलेयर ग्लास फिनिश।
  • आईपी54 स्प्लैश-प्रूफ रेटिंग; 200 से अधिक क्वालिटी टेस्ट पास किए।
  • बेहतर यूज़र इंटरफेस फंक्शनैलिटी के लिए डायनामिक बार।
  • यह चार रंगों – मिंट ग्रीन, कोरल गोल्ड, नियो टाईटैनियम और मैटलिक ब्लैक में उपलब्ध है।
  • केवल 6,699 रुपये में आपके नजदीकी स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध।

जयपुर। नए युग के स्मार्टफोन ब्रांड, इन्फिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन, स्मार्ट 9एचडी पेश किया है। इस अत्याधुनिक डिवाईस में ड्यूरेबिलिटी, परफॉर्मेंस और स्टाईल के साथ बेजोड़ यूज़र अनुभव प्राप्त होता है। यह अपनी विशेषताओं के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा परिवर्तन लेकर आ रहा है। इन्फिनिक्स के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का मूल्य 6,699 रुपये है और यह चार आकर्षक रंगों – मिंट ग्रीन, कोरल गोल्ड, नियो टाईटैनियम, और मैटलिक ब्लैक में उपलब्ध है। यह 4 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर मिलना शुरू होगा।

अतुलनीय ड्यूरेबिलिटी के साथ बेहतरीन डिज़ाईन

स्मार्ट 9एचडी में मल्टी-लेयर्ड ग्लास फिनिश बैक के साथ बहुत आकर्षक डिज़ाईन दिया गया है, जो एंटीफिंगरप्रिंट एवं बहुत मजबूत है। अपनी फ्लैट एज और कलर-मैच्ड फ्रेम के साथ यह डिवाईस प्रीमियम फील प्रदान करती है। इसमें स्लीक और इंटीग्रेटेड कैमरा मॉड्यूल आधुनिक एस्थेटिक्स के साथ फोन के ट्रेंडी कलर्स को उभारकर लेकर आता है।

स्मार्ट 9एचडी के डिज़ाईन में ड्यूरेबिलिटी का खास ध्यान रखा गया है। यह आईपी54 स्प्लैश-प्रूफ रेटिंग के साथ आता है, इसलिए यह गीली या तेलयुक्त उंगलियों के दागों से सुरक्षित है। इन्फिनिक्स स्मार्ट 9एचडी को 200 से अधिक क्वालिटी टेस्ट्स से गुजारा गया है, जिनमें 1.5मी. 6-साईड ड्रॉप टेस्ट और अत्यधिक ऊँचे तापमान का टेस्ट शामिल है, इसलिए यह दैनिक उपयोग की टूट-फूट को आसानी से सहन कर सकता है। इस स्मार्टफोन को इन्फिनिक्स लैब के अंदर कठोर, फ्लैगशिप स्तर के ड्यूरेबिलिटी टेस्ट से गुजारा गया है। 250,000 से अधिक ड्रॉप टेस्ट पास करने के बाद इस डिवाईस ने अपने सेगमेंट में ड्यूरेबिलिटी के नए मानक स्थापित कर दिए हैं।

बेहतरीन डिस्प्ले और ऑडियो अनुभव

स्मार्ट 9एचडी में 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की ब्राईटनेस के साथ सेगमेंट का पहला 6.7’’ एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले लगा है। इसकी विशाल और जीवंत स्क्रीन मल्टीमीडिया कंटेंट देखने और गेमिंग के लिए व्यूईंग का शानदार अनुभव प्रदान करती है। इसके ड्युअल स्पीकर्स डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग और साउंड बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो शानदार और प्रभावशाली साउंड के साथ मनोरंजन का अनुभव और बेहतर बना देते हैं।

शक्तिशाली परफॉर्मेंस और विशाल स्टोरेज

स्मार्ट 9एचडी में मीडियाटेक हीलियो जी50 2.2गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर प्रोसेसर और हाईपरइंजन लाईट 2.0 हैं, जो दैनिक टास्क और गेमिंग के लिए बहुत स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। अपनी 64जीबी (1टीबी तक एक्सपैंडेबल) की इंटरनल स्टोरेज और 6जीबी तक की रैम (3जीबी फिज़िकल+3जीबी वर्चुअल) के साथ यह स्मार्टफोन यूज़र्स को अपने ऐप्स और मीडिया के लिए बहुत विशाल स्पेस प्रदान करता है। इस कॉम्बिनेशन के साथ मल्टीटास्किंग और ऐप लॉन्च बहुत आसान हो जाते हैं।

आधुनिक कैमरा सिस्टम

स्मार्ट 9एचडी के कैमरा सिस्टम में क्वाड एलईडी और ज़ूम फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा है, जो पहले से बेहतर लो-लाईट फोटोग्राफी प्रदान करता है। इसमें कम रोशनी में भी शानदार सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश और स्क्रीन फ्लैश फीचर दिए गए हैं। इन फोटो को ब्यूटी और पोर्ट्रेट मोड की मदद से बिल्कुल प्रोफेशनल फोटो बनाया जा सकता है।

पूरे दिन पॉवर और इंटैलिजेंट फीचर्स

स्मार्ट 9एचडी में एआई चार्ज प्रोटेक्शन और पॉवर मैराथन फीचर के साथ पूरे दिन चलने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके इंटैलिजेंट पॉवर मैनेजमेंट फीचर्स बैटरी के उपयोग को ऑप्टिमाईज़ कर देते हैं, जिससे यूज़र्स को बार-बार स्मार्टफोन चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती।

स्मार्ट 9एचडी एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है, जो कम फीचर्स वाली डिवाईसेज़ पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए बनाया गया है। इसमें अद्वितीय डायनामिक बार यूज़र इंटरफेस को अतिरिक्त फंक्शनैलिटी और स्टाईल प्रदान करती है, जिसके कारण यह इस सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोंस के मुकाबले ज्यादा आकर्षक है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles