जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की नकबजनी की वारदात कर उत्तर प्रदेश में माल बेचने वाले चोर नकबजनों का छह सौ किलोमीटर पीछा करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि अंतरराज्यीय नकबजन गैंग गूगल लोकेशन लेकर के रात के समय वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो देसी कट्टा बरामद किए है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्जीय नकबजन गैंग के सुदेश सचान (32) निवासी गाजनेर कानपुर उत्तर प्रदेश हाल हरमाड़ा, रोहित साहू (26) निवासी गोविन्द नगर कानपुर उत्तर प्रदेश, राहुल सैन (30) निवासी कोंच जालौन उत्तर प्रदेश और कृष्ण मोहन गांधी (68) निवासी मूलगंज कानपुर उत्तर प्रदेश को पीछा करते हुए छह सौ किलोमीटर दूर कानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गैंग के चारों बदमाशों के खिलाफ जयपुर और उत्तर प्रदेश में दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टा बरामद किए है।
आरोपितो ने नशे के शौक के लिए नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। गैंग से पूछताछ में सामने आया है कि वह दिन के समय चोरी की बाइक पर रेकी करते थे और नकबजनी के स्थान को चिन्हित कर गूगल लोकेशन लेकर रात के समय वारदात को अंजाम देते थे। जयपुर में नकबजनी की वारदात के लिए केटरिंग में काम करना बता कर किराए का मकान लेकर रहते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी के माल को उत्तर प्रदेश में बेचने चले जाते थे। चोरी का माल बेचकर वापस आने पर दोबारा नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।