जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार चोरी की वारदात करने वाले अन्तर्राज्यीय कुख्यात वाहन चोर सहित उसके साथ को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक चोरी का चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ जयपुर शहर और अन्य जिला सहित कई राज्यों में पूर्व से वाहन चोरी,नकबजनी,लूट,हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट और अभिरक्षा से भाग जाने के कई दर्जनों मामले दर्ज है।
पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करते हुए सात सौ किलोमीटर से तक पीछा कर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से रामनगर गांव के पास बूढ़ादीत जिला कोटा ग्रामीण से पकड़ा है। आरोपित लग्जरी कार चुराने का आदतन अपराधी है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार चोरी की वारदात करने वाले अन्तर्राज्यीय कुख्यात वाहन चोर शेर सिंह उर्फ रतन सिंह निवासी बयाना जिला भरतपुर हाल सांगानेर जयपुर और उसके साथी लक्ष्मण सिंह निवासी बयाना जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है।
शातिर आरोपित शेर सिंह उर्फ रतन सिंह बचपन से दुपहिया वाहन चोरी करने का आदी है चोरी की वारदात के दौरान अपने दोस्तों में उठने बैठने से मारपीट व लूट जैसी वारदात की। काफी प्रकरणो में जेल में रहने के दौरान लग्जरी वाहनों की चोरी करने तथा लग्जरी वाहनों की खरीद फरोख्त करने वाले लोगो से सम्पर्क हो गया। पिछले काफी वर्षों से लग्जरी वाहन चोरी करने का आदी है।
आरोपित घटना से पूर्व अपने साथ एक परिचित व्यक्ति को लेकर खरीद फिरोक्त करने वालो की मांग के मुताबिक वाहन महंगे लग्जरी वाहनो को चिन्हित करते है तथा वाहन के आने जाने के समय तथा वक्त रात्री खड़े होने के स्थान को चिन्हित करते है मौका मिलते ही वाहन का लोक खोलकर डिजिटल की मास्टर से जोड़कर नई चाबी एक्टीवेट कर गाड़ी को स्टार्ट करते है। वारदात करने वाले मुलजिम को लग्जरी वाहनो के संबंध में अच्छी जानकारी होने से लग्जरी वाहनो को मालिक द्वारा ट्रेस करने के लिए लगवाए जाने वाले जीपीएस को वाहन से हटा देते है तथा वाहन की चोरी कर गुप्त रास्तो से सुरक्षित स्थान की तरफ निकल जाते है।
चोरी किये गये वाहनो को छुपाने के लिए उसकी नम्बर प्लेट हटा देते है तथा कुछ ही दिनो में खरीद फिरोख्त करने वालो से गाड़ी का सौदा कर आगे बेचान कर देते है। अब तक की जांच में आरोपित शेर सिंह उर्फ रतन सिंह द्वारा राजस्थान, गुजरात, दिल्ली व आस-पास के अन्य राज्यों में काफी दर्जनो की संख्या में चोरी की वारदात की है।