जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपित के पास से चुराया गया एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। आरोपित वाहन चोरी करने का आदतन अपराधी और उसके खिलाफ बाईस से ज्यादा मामले दर्ज है। साथ ही कई थानों का स्थाई वारंटी भी है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले अंतर्राज्यीय वाहन चोर भगवान सहाय उर्फ रार्ज उर्फ पप्पू पोटया निवासी लवाण जिला दौसा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित के पास से चुराया गया एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। आरोपित वाहन चोरी करने का आदतन अपराधी और उसके खिलाफ बाईस से ज्यादा मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।