जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने विश्वकर्मा थाना इलाके में चौपहिया वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर दिलीप सिंह उर्फ कुंजी, नईम कुरैशी और महावीर गुर्जर को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन चौपहिया लग्जरी वाहन बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने विश्वकर्मा थाना इलाके में चौपहिया वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर दिलीप सिंह उर्फ कुंजी निवासी गंगापुर सिटी सदर जिला सवाई माधोपुर हाल प्रताप नगर जयपुर,नईम कुरैशी निवासी भट्टा बस्ती जयपुर हाल विश्वकर्मा जयपुर,महावीर गुर्जर निवासी चाकसू जिला जयपुर हाल प्रताप नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित दुर्घटना में डेमेज वाहन (टोटल लॉस) की खरीद करके उसी मॉडल और कलर की दुसरी गाडी चोरी करके, डेमेज वाहन के चेचिस नम्बर को काटकर चोरी वाली गाडी पर लगा देते है। इसी प्रकार इंजन नम्बर, डाई से बदल देते है। इसी क्रम एक टाटा सफारी रंग सफेद (टोटल लॉस) की गाडी तेलंगाना से खरीद करके उसी मॉडल और कलर की गाडी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद (हरियाणा) से को चोरी की गयी है।
जो आरोपियों के कब्जे से मिली है। आरोपियों ने विश्वकर्मा जयपुर (पश्चिम) में मल्होत्रा नगर में एन.आर. मोटर्स के नाम से गैराज बना रखा है। जिसमें दुर्घटनाग्रस्त (टोटल लॉस) वाहन लाकर उसी मॉडल का वाहन चोरी कर वारदात को अंजाम देना सामने आया है। आरोपियों के कब्जे से और भी वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। जिनसे पूछताछ चल रही है।