जयपुर। पद्मश्री तिलक गीताई आर्ट गैलरी एवं सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय ऑफ़लाइन ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन में भारत और अन्य देशों के 70 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह एग्ज़ीबिशन 11 से 13 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगी।प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न शहरों से जैसे जयपुर, दिल्ली, मुंबई, नोएडा, पुणे, उदयपुर, अहमदाबाद, और जलगांव के कलाकार भाग ले रहे हैं। इसमें कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख कलाकार शामिल हैं।
इस एग्ज़ीबिशन की विशेषता यह है कि इसमें मिस्र , इंडोनेशिया, ईरान , सीरिया, फिलिपीन्स और ताइवान जैसे देशों से भी कलाकार अपनी कला प्रस्तुत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों में प्रमुख नाम जैलाने मोहम्मद नेगम (मिस्र), विस्मा त्रियाना एमपी (इंडोनेशिया), डॉ. चियालिंग चांग (ताइवान) और खेदेर अब्दुल करीम (सीरिया) हैं।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 11 जनवरी की शाम 4 बजे आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर अलवर सुमित कुमार यादव मुख्य अतिथि, हिम्मत शाह ,वरिष्ठ चित्रकार एवं मूर्तिकार अति विशिष्ट अतिथि और विशिष्ट अतिथि नीता बूचरा ,चैयर पर्सन नीता बूचरा ज्लूलरी,फाउन्डर चेयर पर्सन फिक्की फ्लो और भूतपूर्व नेशनल अध्यक्ष,के कर कमलों से होगा। यह प्रदर्शनी न केवल कला प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगी।बल्कि भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक बेहतरीन अवसर भी प्रदान करेगी।