जयपुर। राजधानी जयपुर के वीकेआई स्थित वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में मेटल के स्कल्पचर पर सात दिवसीय इंटरनेशनल सिम्पोजियम का आगाज हो गया है। पद्मश्री राजेंद्र टीकू ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। शिल्पांजलि आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में हो रहे इस इंटरनेशनल सिम्पोजियम में देश-विदेश के विख्यात पांच आर्टिस्ट शामिल हुए हैं। सिम्पोजियम के संयोजक राजकुमार पंडित ने बताया कि सिम्पोजियम में पहली बार कोरिया के आर्टिस्ट एलएन तालूर शामिल हुए हैं।
इसके अलावा कर्नाटक से संथामनी मुथई, केरला से जीजी सकारिया व सुमेध राजेंद्रन्, महाराष्ट्र से सुनील गावडे भी 19 मार्च तक मूर्तियों का डेमो तैयार करेंगे। इसके बाद इन्हें वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी के आर्टिस्ट मेटल (धातु) में तब्दील करेंगे, जिन्हें बनाकर यहां रखा जाएगा। इसका उद्देश्य देश-विदेश में आर्ट एंड कल्चर से जुड़े स्टूडेंट्स को मोटिवेट करना है। साथ ही स्टूडेंटस को नि:शुल्क प्रशिक्षित करके उन्हें इस कला में पारंगत करना मुख्य ध्येय है।
इस आर्टिस्ट के कार्य को निहारने के लिए पटना कॉलेज ऑफ आर्ट, कॉलेज ऑफ आर्ट, जयपुर, लखनऊ कॉलेज ऑफ आर्ट व जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई के भी स्टूडेंट्स आएंगे। इस दौरान राजभवन में सभी आर्टिस्ट का राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा सम्मान किया जाएगा। साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सिम्पोजियम की विजिट करेंगी।