जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का खुलासा करते हुए छह नकबजनों को गिरफतार किया गया है और उनके पास से घरों से चुराए गए नगद रूपये सहित सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदि है और नशा का शौक पूरा करने के लिए नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग के शातिर नकबजन किशन खटीक निवासी निवाई जिला टोंक हाल विधाधर नगर,सोनू चावला निवासी विधाधर नगर ,सूरज राय निवासी विधाधर नगर ,कामिल निवासी यूपी,शहादत खान उर्फ शैतान उर्फ साजिद निवासी मुरादाबाद यूपी और मोहम्मद गुड्डू निवासी यूपी हाल भट्टा बस्ती को गिरफ्तार किया गया है । उनके पास से घरों से चुराए गए नगद रूपये सहित सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए है। जिन्होंने पूछताछ में उत्तरप्रदेश,दिल्ली,राजस्थान,मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों में वारातों को अंजाम कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।