April 17, 2025, 2:36 am
spot_imgspot_img

आगरा रोड पर होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए आमंत्रण यात्रा शुरू

जयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आगरा रोड स्थित ग्रीन पार्क पंचमुखी महादेव मंदिर में 15 से 19 अप्रेल तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

सोमवार से आमंत्रण यात्रा शुरू हुई। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के सह व्यवस्थापक मणिशंकर पाटीदार, गायत्री शक्तिपीठ वाटिका के व्यवस्थापक रणवीर सिंह चौधरी, कैलाश खंडेलवाल, रामावतार खंडेलवाल, फूलचंद सैनी, साधना रावत, पुष्पा पारीक, मंजू खंडेलवाल, ललिता देवी, हेमलता देवी एवं अन्य ने सूर्य सिटी और आनंद सिटी के पांच सौ घरों में जाकर पीले चावल से देकर महायज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। महायज्ञ से पूर्व निकाली जाने वाली 1100 महिलाओं की कलशयात्रा के लिए कलश भी वितरित किए गए।

महायज्ञ आमंत्रण यात्रा 10 अप्रेल तक निकाली जाएगी। इस दौरान 24 कॉलोनियों में जन संपर्क किया जाएगा। एक-एक कुंड एक-एक कॉलोनी के निवासियों के लिए आरक्षित होगा। यज्ञ के बाद प्रत्येक कॉलोनी में एक साल तक गायत्री परिवार की यज्ञ, संस्कार, स्वावलंबन, नशा मुक्ति, कुरीति उन्मूलन सहित अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

भूमि पूजन-ध्वज पूजन 11 को:

आयोजन की पूर्व वेला में प्रयाज अभियान के अंतर्गत 11 अप्रेल को भूमि पूजन और ध्वज पूजन किया जाएगा। शांतिकुंज हरिद्वार से केन्द्रीय प्रतिनिधि गौरीशंकर सैनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राजस्थान जोन समवन्वयक ओमप्रकाश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। सुबह नौ बजे देव पूजन, अतिथि संस्कार, प्रज्ञागीत और देव पूजन होगा। सुबह साढ़े नौ बजे मुख्य अतिथि का महाआयोजन में हमारी भागीदारी क्यों और कैसे विषयक उद्बोधन होगा।

विशिष्ट अतिथि के आशीर्वचन के बाद सवा ग्यारह बजे भूमि पूजन और ध्वजारोहण किया जाएगा। अद्र्ध सूर्याकार में बैठे 27 यजमान भूमि पूजन में शामिल होंगे। प्रारंभ में धरती से उत्खलन करने की स्वीकृति मांगी जाएगी। भूमि में गड्ढ़ा खोदकर चावल और दही का भोग अर्पित किया जाएगा। पंच मंगल द्रव्य अर्पित कर चूनरी धारण कराई जाएगी। इसके बाद यज्ञशाला का निर्माण प्रारंभ होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles