April 18, 2025, 7:12 pm
spot_imgspot_img

दो करोड़ रुपए के एप्पल गैजेट्स सहित आईफोन चोरी मामला : बदमाशों के भागने का संभावित रुट चार्ट बनाकर खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरें

जयपुर। राजापार्क में मोबाइल शोरूम से करीब दो करोड़ रुपए के एप्पल गैजेट्स सहित आईफोन चोरी के मामले में जवाहर नगर थाना पुलिस शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी में कैद बदमाशों की बाइक के नम्बर स्पष्ट नजर नहीं आ रहे है। बदमाशों की पहचान और बाइक की खोजबीन के लिए पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया गया है। तीनों टीमों बदमाशों के संभावित रूट चार्ट के आधार पर शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पहले दिन करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा चुके है।

थानाधिकारी शेष नारायण ने बताया कि  3 किलोमीटर तक सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब तक की जांच में सामने आया कि बदमाशों ने कुछ दिन पहले दुकान की रेकी की थी। बदमाश जानते थे कि दुकान का सेंटर लॉक खराब है। दुकान के शटर को नीचे से तोड़कर आसानी से घुसा जा सकता है। दुकान के अंदर घुसने वाले बदमाश ने स्विच बोर्ड पर उन्हीं बटन पर हाथ लगाया, जिससे लाइट जलती हैं। बदमाशों ने सस्ते फोन नहीं उठाए। दोनों बदमाशों ने महंगे फोन वाली दराज पर हाथ डाला। बदमाश जानते थे की इलाके में किस समय पुलिस की गश्त कमजोर हो जाती है। उसी समय को वारदात के लिए चुना था।

डीसीपी के सुपरविजन में बदमाशों की तलाश जारी

डीसीपी ईस्ट के सुपरविजन में चोरी की इस वारदात की जांच की जा रही है। इसमें अलग-अलग छह टीमें बनाई गई हैं। टीम में डीएसटी ईस्ट थानों की स्पेशल टीम को लगाया गया है। कुछ टीमें सीसीटीवी पर काम कर रही हैं। कुछ टीमें वारदात के बाद मौके से भागे वाले बदमाशों को ट्रैक करने में लगी हुई हैं। कुछ नम्बर पुलिस को वारदात के दौरान एक्टिव मिले। इस पर काम किया जा रहा है। साइबर टीम की मदद से जांच तेज की जा रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द पुलिस के हाथ बदमाश लगेंगे।

गौरतलब है कि बुधवार सुबह चार बजे जवाहर नगर थाना इलाके के पंचवटी सर्किल स्थित एक मोबाइल शोरूम में तीन बदमाश 1.5 करोड़ रुपए के एप्पल के गैजेट्स और आईफोन चुराकर फरार हो गए। दुकान मालिक रविंद्र सिंह ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे बाइक पर तीन बदमाश आए थे। कुछ देर तक वे दुकान के आगे रैकी करते रहे। इसके बाद मौका देख बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ दिया। इनमें से 2 ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बदमाश बैग भी साथ लेकर आए थे। उन्होंने आईफोन के साथ, मैक बुक, टैब और स्मार्ट वॉच समेत करीब 272 प्रोडक्ट्स चुरा लिए। आरोपी लगभग 20 मिनट तक दुकान के अंदर थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles