जयपुर। राजधानी के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजिकल लैब के कोल्ड स्टोरेज में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन यहां रखा सरकारी रिकॉर्ड तथा अन्य जरुरी सामान आग में जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि लैब की छत का प्लास्टर तक नीचे आ गिरा ओर अंदर की पट्टियां तक दिखने लगीं।
वहीं लैब की कोल्ड स्टोरेज में लगी आग के कारणों का पता नहीं चला पाया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। लैब के कोल्ड स्टोरेज रूम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। अलार्म बजने एवं दमकलों के समय से पहुंचने के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, आग लगने का सही कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजिकल लैब में आगजनी की घटना के बाद मौके पर पहुंचे चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह घटना का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए समुचित कदम उठाने तथा माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुए संसाधनों के नुकसान का शीघ्र आकलन कर समस्त व्यवस्था जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि लैब के कोल्ड स्टोरेज रूम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। अलार्म बजने एवं दमकलों के समय से पहुंचने के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। कोल्ड स्टोरेज में रखी विभिन्न जांच किट, सीसीटीवी कैमरा, एसी की आउटर यूनिट आदि आग की चपेट में आए हैं, लेकिन प्राथमिक तौर पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
विभाग में ही दूसरी लैब में वैकल्पिक व्यवस्था कर जांच शुरू कर दी गई है और आरयूएचएस में भी जांच की व्यवस्था उपलब्ध है। आग की घटना के कारण जांच एवं ऑपरेशन आदि प्रभावित नहीं होंगे। जांच किट की जल्द खरीद भी कर ली जाएगी। साथ ही, सिविल रिपेयर के कार्यों को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।