जयपुर। फोन करने के लिए एक युवक को मोबाइल देना महंगा पड़ गया। बात करने के बहाने युवक उसका फोन ले भागा और पीड़ित के खाते से 25 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने इस सम्बंध में सिंधी कैम्प थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार वीर जी का बाग जालूपुरा निवासी हीरा सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि मेट्रो स्टेशन सिंधी कैम्प पर एक युवक ने उससे बातचीत करने के लिए मोबाइल मांगा। बदमाश मोबाइल लेकर भाग गया और फिर पासवर्ड बदलकर उसके खाते से ऑनलाइन 25 हजार रुपए पार कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।