जयपुर। रामनगर के सद्भावना पार्क में संचालित प्रेम बाल संस्कार केन्द्र में मंगलवार को गायत्री परिवार की ओर से बच्चों को गर्म जैकेट, बैठने के लिए दरियां और स्टेशनरी वितरित की। सेवानिवृत्त संभागीय आयुक्त दीपक नंदी, सेवाभारती के हरि किशन गोयल, गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश भाटी, विनोद शाह ने बच्चों को सामान भेंट कर पढऩे के लिए प्रेरित किया। संस्कार केन्द्र की संचालिका प्रेम लता तोमर ने सभी का आभार जताया।