जयपुर। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के सान्निध्य में 7 से 15 नवंबर तक विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली श्रीराम कथा से पूर्व जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जयपुर पहुंचे। जयपुर प्रवास के दौरान रामाज् कुर्तिस और रिसोर्ट के एमडी मोहित टेलर ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को भगवान श्री राम की बनी छवि भेंट की।
स्वामी रामभद्राचार्य जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली श्री राम कथा करेंगे। कथा का आयोजन श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर और विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति की ओर से किया जा रहा है। गौरतलब है कि चित्रकूट में तुलसी पीठ की स्थापना करने वाले रामभद्राचार्य विश्व के पहले दिव्यांग विश्वविद्यालय के संस्थापक और आजीवन कुलाधिपति है। रामभद्राचार्य संस्कृत, हिंदी, अवधी व मैथिली सहित कई भाषाओं के जानकार हैं।