April 24, 2025, 1:39 pm
spot_imgspot_img

इस्कॉन मंदिर से मंगलवार को निकाली जाएगी जगन्नाथ रथयात्रा

जयपुर। मुरलीपुरा स्कीम में स्थित श्री श्री गिरिधारी दाऊजी मंदिर इस्कॉन से मंगलवार पहली बार जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी। भगवान श्री जगन्नाथ के रथ को भक्तों द्वारा खींचने का पहला स्वर्णिम अवसर मिलेगा । अध्यक्ष पंचरत्न दास ने बताया कि मंगलवार को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का इस्कॉन के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है।

इस्कॉन के तत्वावधान में देश- विदेश में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा जयपुर के श्री श्री गिरिधारी मंदिर से पहली बार रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार मिलेगा रथ खींचने का अवसर जगन्नाथ रथयात्रा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र,सीकर रोड,मुरलीपुरा स्कीम के मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी। इस अवसर पर मुरलीपुरा,पानीपेच,विधाधर नगर के वासियों को पहली बार भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा।

देश –विदेश से आएंगे भक्त, विभिन्न दल बनाकर करेंगे महा संकीर्तन

भगवान जगन्नाथ की इस रथयात्रा में इटली,मॉस्को,वांशिगटन,लंदन आदि व इस्कॉन के भारत वर्ष से अहमदाबाद,बडौदा,दिल्ली,उज्जैन,कानपुर व इस्कॉन के अपने राजस्थान प्रदेश उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, अजमेर,सीकर ,विजय नगर,जोधपुर ,चितौड़,सरदारशहर,हनुमानगढ़ ,श्री गंगानगर,बीकानेर आदि जगहों से भक्तगण सम्मलित होंगे। भगवान जगन्नाथ की इस रथयात्रा में विभिन्न कीर्तन दल बनाकर महा हरिनाम संकीर्तन करेंगे।

रथयात्रा से पूर्व पांच दिन भक्तजनों के घरों पर भगवान की अगवानी

भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा से पांच दिन पूर्व शहर के विभिन्न गणमान्य भक्तजनों के घरों पर भगवान जगन्नाथ जी अगवानी की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ बलदेव,सुभद्रा का अपने पर पर अतिथि –सत्कार करने का पहला अवसर प्राप्त होगा।

इन मार्गों से निकली भगवान की रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा में संध्या के समय महा हरिनाम संकीर्तन, जगन्नाथ लीला प्रवचन तथा महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा शहर के मुरलीपुरा के केडिया पैलेस चौराहा से 3 बजे से प्रारम्भ होकर माताजी मन्दिर चौराहा ,प्रताप नगर चौराहा, वी मार्ट चौराहा, सीकर रोड नंबर – 1,सीकर रोड नंबर -2, लाल डब्बा चौराहा ,मुरलीपुरा स्कीम सर्कल ,केडिया पैलेस चौराहा तक वापस जाएगी। रथयात्रा में केडिया पैलेस चौराहा व मुरलीपुरा स्कीम चौराहा पर भगवान श्री जगन्नाथ की आरती गणमान्य जनों द्वारा की जाएगी।

ये गणमान्य लोग होंगे रथयात्रा के मुख्य अतिथि

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर शहर सांसद मंजु शर्मा भगवान श्री जगन्नाथ के रथ पर सबसे पहले आरती करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष राजेश शर्मा जाइंट कमिश्नर पर्यटन विभाग होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles