जयपुर । अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में निषिद्ध सामग्री ले जाते गिरफ्तार किए गए निलंबित जेल प्रहरी छोटा राम को विभागीय जांच के बाद शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में उपमहानिरीक्षक पुलिस कारागार रेंज जोधपुर द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
डीआईजी कारागार मोनिका अग्रवाल ने बताया कि जेल में बन्दियों को निषिद्ध सामग्री पहुंचाने वाली जेल कार्मिकों के विरुद्ध लगातार विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। डीआईजी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी प्रहरी छोटाराम बेल्ट नंबर 5093 की 24 फरवरी को शाम अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में ड्यूटी थी। 24 फरवरी की शाम ड्यूटी पर पहुंचे उक्त प्रहरी की जेल में तैनात आरएसी के कार्मिक कांस्टेबल अमरचंद द्वारा तलाशी ली गई तो प्रहरी की वर्दी की विशल में टेप से लपेटकर तीन मोबाइल सिम कार्ड छुपाए हुए बरामद किए गए।
इस संबंध में अजमेर के सिविल लाइन पुलिस थाने में राजस्थान कारागार संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रहरी को 24 फरवरी को ही गिरफ्तार किया गया। जिसे विभाग द्वारा 27 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था।
विभागीय जांच पूरी होने के बाद शुक्रवार को डीआईजी कारागार जोधपुर रेंज दिनेश कुमार मीणा द्वारा जेल प्रहरी छोटा राम पुत्र लखाराम बेल्ट नंबर 5093 को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।