जयपुर। 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सिरियल बम धमाकों में अनाथ हुई बेटियों को सर्व मंगल सेवा समिति और राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा ने गोद लेकर उनकी पढ़ाई से लेकर विवाह तक का सम्पूर्ण खर्चा वहन करने की जिम्मेदारी ली थी।
दिल्ली रोड स्थित रोशन हवेली में धूमधाम से होगा विवाह
संस्था के अध्यक्ष रवि नैयर ने बताया कि गोद ली गई दस बेटियों में से 9 बेटियों का विवाह हो चुका है। इसी क्रम में दसवीं बेटी मुस्कान का विवाह 16 जनवरी को दिल्ली रोड स्थित रोशन हवेली में बड़ी धूमधाम से होगा। नैयर ने बताया कि शादी के कार्ड छप चुके है और विवाह की सम्पूर्ण तैयारियों जोरों पर चल रही है।
संस्था के पदाधिकारी एवं उनके परिवार के लोग शादी की खरीदारी में जोर शोर से जुटे हुए हैं। गुरुवार को संस्था के पदाधिकारियों ने मुस्कान के साथ प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश जी महाराज को पहला निमंत्रण कार्ड अर्पित किया। इस दौरान महामंत्री संजीव नारंग भी साथ रहे।
पारुल नैयर देगी साज श्रृंगार के साथ शादी का जोड़ा
रवि नैयर ने आगे बताया कि मुस्कान के शादी का जोड़ा, कपड़े और उसके साज श्रृंगार की सारी जिम्मेदारी उनकी धर्म पत्नी पारुल नैयर ने स्वयं ले रखी तथा पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ है।
17 साल बाद घर में खुशी का माहौल
सामाजिक सरोकारों के प्रति पूरी तत्परता और समर्पण के साथ वर्षों से अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही मंगल सेवा समिति और राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा की मदद से अभिभूत मुस्कान के परिवार का कहना है कि धमाकों में घनश्याम सिंह तंवर की मृत्यु के बाद हताश और निराश हो चुके परिवार में 17 साल बाद खुशी का माहौल है।