November 21, 2024, 11:28 pm
spot_imgspot_img

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 9 फरवरी से: जारी की चयनित फिल्मों की चौथी सूची

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – जिफ, विश्व फिल्म समुदाय के लिए एक उत्सुकता का माहौल पैदा कर चुका है। जिफ खुद ही रिकार्ड बनाता है और रिकार्ड तोड़ता है। विश्व में सबसे ज्यादा फूल लेंथ फीचर फिक्शन फिल्मों का कॉम्पिटिशन जिफ ने शुरू किया,।फिक्शन फिल्म फेस्टीवल में नॉन फिक्शन कॉम्पिटिशन बड़े पैमाने पर शुरू किया। अब इस दायरे को और बड़ा बना दिया है। कुछ साल पहले तक विश्व के पुराने और बड़े फिल्म फेस्टिवल्स के कॉम्पिटिशन में 8 से 12 फीचर फ़िल्में हुआ करती थी। जिफ ने इन मिथकों को तोड़ा. और विश्व के अन्य फिल्म फेस्टिवल्स में कॉम्पिटिशन का दायरा बड़ा. इसका फायदा डेब्यू कर रहे फिल्मकारों और विश्व फिल्म इंडस्ट्री को मिला।

जिफ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा का कहना है की इसका फायदा जयपुर और राजस्थान को भी मिला यहां भारत के किसी भी फिल्म फेस्टीवल से ज्यादा देश विदेश के फिल्मकार भाग लेने जयपुर आने लगे। जिफ 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में पहली बार लगभग 750 फिल्मकारों का जलसा उद्घाटन समारोह में देखने में मिला। विश्व भर में ये हलचल पैदा हुई की जयपुर जैसे छोटे शहर में कैसे जिफ ने माहौल बदल दिया है।

जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की जिफ 2024 के लिए चयनित फिल्मों की चौथी और अंतिम सूची जारी की गयी है। इसमें 19 देशों की 71 फिल्मों का हुआ चयन हुआ है। जिफ 2024 में कुल 82 देशों से प्राप्त 2971 फिल्मों में से 67 देशों की 326 फिल्मों का चयन किया गया है।

प्रतियोगिता में कुल 101 पूर्ण लंबाई वाली फीचर फिक्शन फिल्में हैं। यह एक विश्व रिकॉर्ड है. इन फिल्मों में अधिकाँश फिल्मों के वर्ल्ड और एशियन प्रीमियर हैं। दुनिया के पांच बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में इतनी फ़िल्में ही प्रतियोगिता में चुनी जाती है।

हनु रोज का कहना है की जिफ ने पुरानी परिभाषाओं, जड़ताओं और कुछ लोगों तक सिमित फिल्म फेस्टिवल्स को हर फिल्मकार का फिल्म फेस्टिवल बनाने में अपना योगदान दिया है। ये रामराज्य का फिल्म फेस्टिवल है । जहां किसी भी फिल्मकार के साथ अन्याय नहीं होता है। 326 फिल्मों में भारत से 194 और विदेश से 132 फ़िल्में है। इनमें राजस्थान से पहली बार बड़ी संख्या में 24 फिल्मों का चयन हुआ है। वहीं 29 फ़िल्में स्टूडेंट फिल्ममेकर्स की है।

साथ ही 30 फूल लेंथ डाक्यूमेंट्री फीचर, 153 शॉर्ट फिक्शन, 2 एनिमेशन फीचर, 8 मोबाइल फिल्म, 5 सॉन्ग, 3 वेब सिरिज, 12 शॉर्ट एनिमेशन, 22 शॉर्ट डाक्युमेंट्रीज शामिल है। अवार्ड्स की घोषणा 25 जनवरी को की जाएगी। केवल राजस्थान से चयनित फिल्मों के अवार्ड्स की घोषणा 9 फरवरी को होगी। इस फेस्टिवल का आयोजन 9 से 13 फरवरी तक होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles