जयपुर। देश का नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो -जयपुर ज्वैलरी शो अपनी पूरी भव्यता के साथ एमरल्ड… योर स्टोन योर स्टोरी थीम पर जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 22 से 25 दिसंबर 2023 तक आयोजित होने जा रहा है। इस जयपुर ज्वलैरी शो में प्रत्येक वर्ष की तरह रत्नों और जेवहरातों की चमक के बीच डिजाइनर बूथ्स का अपना अनूठा आकर्षण होता है, जो आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है।
पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जेजेएस -2023 में 1100 से ज्यादा बूथ्स होंगे। जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि जेजेएस में इस वर्ष भी ज्वेलरी सेक्शन में लगभग 67 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस को न केवल खूबसूरत बनाएंगे। बल्कि आगंतुकों को नयापन का एहसास कराएंगे। एग्जीबिटर्स ने डिजाइनर बूथ्स को हर बार की तरह नई और इनोवेटिव थीम्स के साथ डेकोरेट किया है। जिसके माध्यम से यह बूथ्स न केवल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे बल्कि आगंतुकों को अपनी संस्कृति और परंपरा से भी जोड़ने का प्रयास करेंगे।
जेजेएस मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि पिछले वर्ष जेजेएस 2022 में पिंक सिटी के नाम पर नया एक्सक्लूसिव बी2बी ट्रेडर्स पवेलियन ‘पिंक क्लब’ जोड़ा गया था, जो कि जेजेएस में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा था। उन्होंने बताया कि विजिटर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्ट्रैटेजी के अनुरूप इस वर्ष, जेजेएस 2023 में पिंक क्लब को नए स्थान पर बनाया गया है।यह ज्यादा स्पेस के साथ हॉल 2 का हिस्सा होगा।
ताकि व्यावसायिक प्राथमिकता के अनुसार विजिटर्स इस क्लब में अपनी सुविधा अनुसार विजिट कर सकें। अन्य बूथ्स से अलग पिंक क्लब में एक ही आकार के 80 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स होंगे। बी2बी इंटरेक्शन के लिए केवल बी2बी ग्राहक ही इस पवेलियन में जा सकेंगे। इसके साथ ही, पवेलियन में एक विशेष लाउंज और कॉम्पलीमेंट्री चाय-कॉफी और वाई-फाई भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जेजेएस प्रवक्ता अजय काला ने बूथ्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 318 बूथ्स जेमस्टोन्स की होंगी। 660 बूथ्स पर ज्वेलरी प्रदर्शित की जायेंगी। जबकि 13 पर कॉस्ट्यूम एवं सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य बूथ्स अलाईड मशीनरी और पब्लिकेशंस के होंगे। अजय काला के अनुसार जेजेएस में ना केवल पुराने एग्जीबिटर्स लगातार जुड़े हुए हैं।
बल्कि नए एग्जीबिटर्स ने भी इस प्रतिष्ठित दिसंबर शो में भाग लेने में गहरी रुचि दिखाई है। जेजेएस-2023 में नए एक्जीबीटर्स के साथ- साथ ही कई राष्ट्रीय ब्रांड भी हिस्सा ले रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, जेजेएस में 6 अंतर्राष्ट्रीय एग्जीबिटर्स भी भाग ले रहे हैं, जिसमें 3 हांगकांग से, 2 बैंकॉक से और 1 श्रीलंका से। शो में शामिल होने के लिए विदेशी डेलिगेट्स पहुंचने लगे हैं।