जयपुर। देश का नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो – ‘जयपुर ज्वलैरी शो’ का आयोजन ‘रूबीज… रेयर, रॉयल और रेवर्ड’ थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 20 से 23 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है। जेजेएस दिसंबर शो के रूप में विश्वभर में अपनी खास पहचान बना चुका है, जिसमें शीर्ष जवाहरात कारोबारी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं और देश-विदेश के सालाना कलैण्डर में जेजेएस को स्थान दिया जाता है।
जेजेएस चेयरमैन, विमल चंद सुराणा ने कहा कि जेजेएस अपनी पूरी भव्यता के साथ दिसंबर में आयोजित किया जा रहा है। शो को सफल बनाने के लिए जेजेएस टीम पूरे जोश और मेहनत के साथ कार्य में जुटी हुई है। ‘द दिसंबर शो’ के लिए इस वर्ष एग्जीबिटर्स में उत्सुकता देखने को मिल रही है।
जेजेएस मानद सचिव, राजीव जैन के अनुसार गत पिछले वर्षों से जेजेएस के मुख्य अतिथि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के विशिष्ठ शख्सियत होते हैं। इस वर्ष भी जयपुर कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार 20 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जेजेएस का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।
1200 से अधिक बूथ्स होंगे
जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने बताया कि वर्ष 2003 में रश्मिकांत दुर्लभजी द्वारा शहर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज में मात्र 67 स्टॉल्स के साथ जेजेएस की शुरूआत की गई थी। जेजेएस वर्ष 2024 में जयपुर कन्वेंशन सेंटर में 1200 से ज्यादा बूथ्स होंगे। इनमें से 329 बूथ्स जेमस्टोन्स की होंगी, 723 बूथ्स पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जायेंगी जबकि 13 पर कॉस्ट्यूम एवं सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे। इसके अतिरिक्त, 58 बूथ्स पर अलाईड मशीनरी के होंगे।
राजीव जैन ने कहा कि जेजेएस में इस वर्ष भी ज्वैलरी सैक्शन में लगभग 66 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस को न केवल खूबसूरत बनाएंगे…बल्कि विजिटर्स को नयेपन का एहसास होगा।
पुराने और नए एग्जीबिटर्स की भागीदारी
राजीव जैन के अनुसार जेजेएस के गत संस्करण की भांति एरिया में समानता होगी। जेजेएस में ना केवल पुराने एग्जीबिटर्स लगातार जुड़े हुए हैं, बल्कि नए एग्जीबिटर्स भी जयपुर के इस ब्रान्ड में भाग लेने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं। जेजेएस-2024 में नए एक्जीबीटर्स के साथ- साथ ही कई राष्ट्रीय ब्रांड भी हिस्सा लेंगे। इस बार जेजेएस में 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50,000 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स शामिल होंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बूथ्स में 10% की वृद्धि हुई है।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी:
जेजेएस-2024 में तीन अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिटर्स भी आएंगे। जिसमें बैंकॉक से एक बूथ और हॉगकॉग से 1 बूथ होगा। इसके अतिरिक्त, जयपुर सहित मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद और अहमदाबाद से भी एग्जिबिटर्स शामिल होंगे।
जीजेसी के 50 से अधिक सदस्य भाग लेंगे
विजय चौरड़िया के अनुसार ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शो के लिए जेजेएस द्वारा आमंत्रित किया गया। जीजेसी पूरे भारत में रत्न और आभूषण के व्यापार का विकास और प्रचार के लिए नेशनल ट्रेड फेडरेशन है। देश के 50 से अधिक शीर्ष ज्वैलरी रीटेलर्स इस शानदार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्हें शो में बड़ी संख्या में बूथों से आइटम्स चुनने का अवसर भी मिलेगा। उनकी उपस्थिति प्रदर्शकों को जैम एंड ज्वैलेरी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर विशेषज्ञों से चर्चा करने का अवसर भी प्रदान करेगी।
जेजेएस वाईस चेयरमैन, दिनेश खटोरिया ने बताया कि जयपुर ज्वैलरी शो अपने 22वें वर्ष में थीम ‘रूबीज… रेयर, रॉयल और रेवर्ड’ लेकर आया है। पिछले दो वर्षों में एमरल्ड पर फोकस करने के बाद, इस वर्ष के शो में रूबी आभूषणों को विशेष महत्व दिया जाएगा। रूबी को उसकी दुर्लभता और शाही प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है, और यह कीमती रत्न भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय आभूषण डिज़ाइन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। रूबी आभूषणों की विविधता, उनकी गुणवत्ता, और डिज़ाइनों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। ज्वैलरी डिजाइनर्स और निर्माता अपनी रचनाओं में नई तकनीकों और डिज़ाइनों को पेश करेंगे जो इस कीमती रत्न को नये आयामों में प्रस्तुत करेंगे।
इस विशेष रत्न को प्रमोट करने के लिए रूबी प्रमोशन ग्रुप का शुभारंभ भी किया गया है, जिसका उद्देश्य रूबी से संबंधित समस्याओं जैसे कटिंग, पॉलिशिंग, ट्रीटमेंट, और सर्टिफिकेशन पर विचार करना है। यह प्रमोशनल ग्रुप रूबी के उद्योग में मानकों और गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेगा। मिस इंडिया वर्ल्ड 2023, नंदिनी गुप्ता, इस वर्ष के शो की ब्रांड एंबेसडर है।