November 22, 2024, 2:17 am
spot_imgspot_img

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024: यादगार अनुभव का वादा

जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 पांच दिनों के अविस्मरणीय साहित्यिक सफ़र के लिए तैयार है! ‘धरती का सबसे बड़ा साहित्यिक शो’ कहलाने वाले इस फेस्टिवल का आयोजन 1 से 5 फरवरी को, होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जाएगा| फेस्टिवल के 17वें संस्करण में दुनियाभर के प्रतिष्ठित लेखक, चिंतक और वक्ता शामिल होंगे।

अतीत में 5000 से अधिक वक्ताओं और कलाकारों की मेजबानी करने वाले इस फेस्टिवल में अब तक 10 लाख से अधिक श्रोता हिस्सा ले चुके हैं। ये आइकोनिक फेस्टिवल एक बार फिर से, गुलाबी नगरी में अपनी अनुपम छटा बिखेरने के लिए तैयार है।

फेस्टिवल के पांचों दिन श्रोताओं के लिए होंगे ख़ास: विचारोत्तेजक वार्ताएं, स्वादिष्ट व्यंजन, बेमिसाल म्यूजिकल परफोर्मेंसस के साथ ही, फेस्टिवल के बुकस्टोर और फेस्टिवल बाज़ार से अपनी पसंदीदा किताबें और वस्तुएं खरीदने का अवसर मिलेगा।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 को यादगार बनाने वाले कुछ अहम पॉइंट्स:

अभिव्यक्ति के स्वर: फेस्टिवल में विविध विषयों पर आयोजित सत्रों के माध्यम से, श्रोताओं को दुनिया के कुछ श्रेष्ठ वक्ताओं से प्रासंगिक विषयों पर चर्चा सुनने को मिलेगी| फेस्टिवल में शामिल होने वाले कुछ विशिष्ट व्यक्तित्व हैं: साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कवयित्री अरुंधति सुब्रमण्यम; लोकप्रिय लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी, जिनके उपन्यास द पैलेस ऑफ़ इल्यूजन, द फारेस्ट ऑफ़ एन्चान्टमेंट, द लास्ट क्वीन और इंडिपेंडेंस पहले ही पाठकों का दिल छू चुके हैं; बुकर प्राइज से सम्मानित उपन्यासकार और नाटककार दमों गल्गुट; पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित और ‘न्यू यॉर्क टाइम्स बेस्टसेलिंग’ ट्रस्ट और इन द डिस्टेंस के लेखक, हर्नन डिअज़; पुलित्ज़र से सम्मानित जीवनीकार, पत्रकार और अमेरिकन प्रोमिथेउस के लेखक केय बर्ड; सुप्रीम कोर्ट, इंडिया और सुप्रीम कोर्ट, फिजी के भूतपूर्व जज जस्टिस मदन बी.लोकुर; इंटरनेशनल बुकर प्राइज से सम्मानित अनुवादक और कलाकार, डेज़ी रॉकवेल, उन्हें ये अवार्ड गीतांजलि के उपन्यास, रेत समाधि के अंग्रेजी अनुवाद के लिए दिया गया; इंटरनेशनल बुकर प्राइज के लिए शोर्टलिस्टेड लेखक, संपादक और अनुवादक डेनियल हान; बैली गिफर्ड प्राइज से सम्मानित कृति, सुपर-इनफिनिट की लेखिका कैथरीन रेंडेल; अभिनेता, लेखक, भूतपूर्व वाइट हाउस स्टाफ मेम्बर और हाल ही में प्रकाशित संस्मरण, यू कांट बी सीरियस के लेखक कल्पेन; पुरस्कृत भारतीय अभिनेत्री, प्रोडूसर और क्लिअर्ली इनविजिबल इन पेरिस की लेखिका, कोयल पुरी रिन्चेट; ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में ग्लोबल हिस्ट्री के प्रोफेसर और लेखक पीटर फ्रंकोपेन।

बेमिसाल म्यूजिकल परफोर्मेंसस: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के समानांतर ही चलने वाला जयपुर म्यूजिक स्टेज अपने श्रोताओं के लिए तीन शानदार शामें आयोजित करेगा। इस मंच पर प्रस्तुति देंगे गायक-गीतकार अलिफ़ (मोहम्मद मुनीम); द तापी प्रोजेक्ट और द रिविजिट प्रोजेक्ट जैसे बैंड; बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रभ दीप; बहुभाषी गीतकार हरप्रीत; मुंबई के संगीतकार सलमान इलाही और उभरता हुआ बैंड वेन चाय मेट टोस्ट! इसी के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पांचों दिन की शुरुआत होगी, दिल को ताजगी और सुकून देने वाले ‘प्रात: संगीत’ के साथ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles